नरसिंहपुर । कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशों के परिपालन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व
विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार को वृत्त गाडरवारा के हनुमान वार्ड व सुभाष वार्ड में दबिश देकर 5645 किलोग्राम
महुआ लाहन (शराब बनाने
का कच्चा माल) व 30 लीटर
हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। जब्त की गई सामग्री एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य दो लाख 85 हजार
250 रूपये है। महुआ लाहन का सेंपल लेकर मौके पर विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 5 प्रकरण दर्ज
किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये।
अभियान जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती अम्रता जैन व सहायक जिला आबकारी अधिकारी डीसी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। दबिश की कार्रवाई के दौरान आबकारी उप निरीक्षक सतीश कुमार, आबकारी मुख्य
आरक्षक सदर सिंह बरकड़े, राकेश बोहरे,
आबकारी आरक्षक गोपाल राजपूत, दीपांश चौकसे,
नवल सिंह ठाकुर एवं नगर सैनिक योगेश एवं टेक सिंह मौजूद थे। इस दौरान थाना गाडरवारा से उप निरीक्षक पन्नालाल पाल, सहायक उपनिरीक्षक संतोष राजपूत, मुख्य आरक्षक डोरीलाल, आरक्षक राजेन्द्र पटैल, शिवम पटैल,
देवेन्द्र सोमवंशी, चेतन आदि
का सहयोग रहा।