ओटीटी की दुनिया हमेशा ही थ्रिलर, सस्पेंस, रोमांस, एडवेंचर और एक्शन से भरी रहती है। हो भी क्यों ना, यहां पर एंटरटेनमेंट कभी खत्म नहीं होता। इस महीने भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने दो मिलेगा। नेटफ्लिक्स हो या फिर अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार हो या फिर जियो सिनेमा... फरवरी 2024 में डिजिटल की दुनिया में खूब धमाका होने वाला है। सुष्मिता सेन की 'आर्या' से लेकर इंद्राणी मुखर्जी की डॉक्युमेंट्री तक बहुत कुछ है खास, चलिए बिना देर किए पढ़िए पूरी लिस्ट।फरवरी में OTT पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट:
1. आर्या 3
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' का तीसरा सीजन 9 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इसमें इला अरुण, सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, विकास कुमार, माया सराओ, गीतांजलि कुलकर्णी, श्वेता पसरीचा, वीरेन वजीरानी, प्रत्यक्ष पंवार, आरुषि बजाज, भूपेन्द्र जादावत और विश्वजीत प्रधान भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
कहां देखें- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
रिलीज डेट- 9 फरवरी 2024
2. The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth
नेटफ्लिक्स ने अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री-सीरीज की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। ये प्रोजेक्ट 23 फरवरी 2024 को रिलीज होगा। शो आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी के कुख्यात मामले के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने 2015 में अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए सुर्खियां बटोरी थीं। शाना लेवी और उराज ने डॉक्यूमेंट्री-सीरीज का डायरेक्शन किया है। कहां देखें- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 23 फरवरी 2024
3. Avatar: The Last Airbender
ये लाइव एक्शन सीरीज 22 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। दुनिया को बचाने के लिए आंग (गॉर्डन कॉर्मियर), कटारा (किआवेंटियो), सोक्का (इयान ओस्ले) और ज़ुको (डलास लियू) को फायर लॉर्ड ओजाई (डैनियल डे किम) ने कमर कस ली है। ये शो 10 एपिसोड का होगा, जिसका डायरेक्शन माइकल गोई, रोसेन लियांग, जब्बार रायसानी और जेट विल्किंसन ने किया है। शो में टैमलिन टोमिता, केन लेउंग, पॉल सन-ह्युंग ली, यवोन चैपमैन, एलिजाबेथ यू, मारिया झांग और जेम्स सी भी हैं।कहां देखें- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 22 फरवरी 2024
4. मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ
शो के सीजन एक का प्रीमियर 2 फरवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर होगा। इसमें डोनाल्ड ग्लोवर, माया एर्स्किन, पार्कर पोसी, वैगनर मौरा माइकेला कोएल, जॉन टर्टुरो, पॉल डानो और अलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड जैसे स्टार्स हैं। इसे फ्रांसेस्का स्लोएन और डोनाल्ड ने बनाया है। कहां देखें- प्राइम वीडियो
रिलीज डेट- 2 फरवरी 2024
5. Killer Paradox
नौवां एपिसोड 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। शो में चोई वू सिक ने कॉलेज स्टूडेंट ली टैंग का किरदार निभाया है, जो एक स्टोर में पार्ट टाइम जॉब करता है। वो गलती से एक कस्टमर की हत्या कर देता है। बाद में उसे पता चलता है कि वो शख्स सीरियल किलर था। ली टैंग को पता चलता है कि उसके पास बुरी आत्माओं को महसूस करने की अनोखी क्षमता है। फिर वो एक नए मिशन पर निकल पड़ता है। कहां देखें- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 9 फरवरी 2024
6. भक्षक
भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक' भी इसी महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इसमें आदित्य श्रीवास्तव और संजय मिश्रा जैसे कलाकार हैं। सच्ची घटना पर बेस्ड इस फिल्म में बालिका गृह की कहानी दिखाई गई है, जहां बच्चियों के साथ रेप होता है। इस खौफनाक घटना को जर्नलिस्ट बनकर भूमि सामने लेकर आने वाली हैं।कहां देखें- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 9 फरवरी 2024
7. लंतरानी
ओटीटी की दुनिया के फेमस एक्टर जितेंद्र कुमार 'लंतरानी' मूवी लेकर आ रहे हैं। इसमें वो जॉनी लीवर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। उन्होंने कैप्शन में बताया कि लंतरानी का मतलब होता है बड़ी बड़ी बातें हांकना। कहां देखें- जी5
रिलीज डेट- 9 फरवरी 2024
8. Big Fish
रिलीज डेट- 1 फरवरी 2024
कहां देखें- सोनी लिव
9. Groundhog Day
रिलीज डेट- 1 फरवरी 2024
कहां देखें- सोनी लिव
10. Seven Pounds
कहां देखें- सोनी लिव
11.Bicentennial Man
रिलीज डेट- 1 फरवरी 2024
कहां देखें- सोनी लिव
12. The Book of Eli
रिलीज डेट- 1 फरवरी 2024
कहां देखें- सोनी लिव
13. Khichdi 2: Mission Panthukistan
कहां देखें- जी5
रिलीज डेट- 9 फरवरी 2024