अभिषेक कुमार का शुरुआती दिनों में हुआ था कास्टिंग काउच से सामना, बोले- ऐसा लगा कि आत्महत्या कर लूं
Updated on
01-06-2024 01:17 PM
'बिग बॉस 17' के रनर अप अभिषेक कुमार इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 14' की शूटिंग के लिए रोमानिया में हैं। लेकिन उन्होंने जाने से पहले कुछ पॉडकास्ट किए थे और उसमें चौंकने वाले खुलासे भी। एक्टर ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया से बातचीत में कास्टिंग काउच से लेकर अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि कैसे वह मुंबई आए और उन्हें काम मिला। लेकिन काफी संघर्ष करना पड़ा।
अभिषेक कुमार ने बताया कि कैसे कास्टिंग काउच की घटना के बाद उन्हें आत्महत्या करने का मन हुआ और घर जाकर उन्होंने कैसे इस बारे में अपनी मां को भी बताया। जब हर्ष ने अभिषेक से पूछा कि वह मुंबई कब आए, तो एक्टर ने कहा, 'मैं 2018 में मुंबई आया था, मैंने मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है। मैंने अपने परिवार से झूठ बोला था कि मैं 6 महीने से दिल्ली में हू्ं, लेकिन मैं मुंबई आ गया था।'
अभिषेक कुमार और कास्टिंग काउच
अभिषेक ने बताया, 'जब मैंने उनसे कहा कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं, तो मेरे पापा ने मुझे बहुत पीटा था। तो मैं झूठ बोलकर आ गया था। लेकिन फिर, मैं यहाँ एक समलैंगिक (गे) शख्स से मिला, और उसने मेरे साथ गलत बर्ताव किया, मैं वास्तव में डर गया था और अपने घर वापस भाग गया था। मैंने खुद को आईने में देखा और महसूस किया कि क्या हुआ था और सबसे पहले मैंने वापस जाने की टिकट बुक की, वह भी एक जनरल डिब्बे में।'
अभिषेक कुमार का फर्जी ऑडिशन हुआ
अभिषेक ने आगे बताया, 'जब मैं वहां गया, तो वह ऐसे व्यवहार कर रहा था जैसे कि आज वह मुझे शो साइन करवा देगा। मुझे हैरानी हुई कि अगर मैंने इतना खराब ऑडिशन दिया था, तो मैं कैसे सेलेक्ट हो गया। पहले तो मैंने सोचा, क्या यह लुक्स की वजह से होगा लेकिन यह सब फर्जी सेटिंग थी। असली शो के लिए कोई ऑडिशन नहीं हो रहा था।'
अभिषेक कुमार को आत्महत्या करने का आया ख्याल
अभिषेक ने बताया, 'मैं ऐसी स्थिति में था, जहां मुझे आत्महत्या करने का मन कर रहा था। मुझे नहीं पता था कि मैं इसे किसके साथ शेयर करूं। मुझे डर था कि लोग मुझे जज करेंगे। फिर मैंने अपनी मां को फोन किया और उन्हें सब कुछ बताया। मैं जनरल डिब्बे में था, मैंने मम्मी को सारी बात बताई और वह रोने लगीं, उन्होंने मुझे जल्द से जल्द घर वापस आने को कहा। फिर मैंने उनसे कहा कि मैं ट्रेन में हूं और अगले दिन तक घर आ जाऊंगा।'
भोपाल : रोहिताश्व गौड़ को एण्डटीवी की कल्ट काॅमेडी ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी की लोकप्रिय भूमिका के लिये जाना जाता है। इन दिनों रोहिताश्व काफी खुश हैं,…
भोपाल : खूबसूरत बाल सिर्फ किस्मत की बात नहीं, बल्कि सही देखभाल और रूटीन का नतीजा है। फ्रिज़ी बालों को संभालना हो, रूखापन दूर करना हो, या बालों की मजबूती और…
अर्जुन रामपाल आज 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन रामपाल ने…
नागा चैतन्य दूसरी शादी करने जा रहे हैं। वहीं, सामंथा रुथ प्रभु उनसे तलाक के बाद हुई चीजों के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में…
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…