'ओरु अदार लव' के डायरेक्टर ओमर लुलु पर एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज, हो सकती है गिरफ्तारी
Updated on
29-05-2024 03:07 PM
मलयालम फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर ओमर लुलु के खिलाफ एक महिला की शिकायत के बाद बलात्कार का केस दर्ज किया है। यह महिला एक यंग एक्ट्रेस है, जिसने केरल पुलिस के पास यह शिकायत दर्ज करवाई है। ओमर लुलु वही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने 2019 में चर्चित फिल्म 'ओरु अदार लव' डायरेक्ट की थी। उनकी इस फिल्म में प्रिया प्रकाश वारियर के आंख मटकाने का सीन खूब वायरल हुआ था।
न्यूज एजेंसी 'पीटीआई' के मुताबिक, एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर डायरेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस जांच में जुट गई है। आरोप लगाने वाली महिला ने खुद को अभिनेत्री बताया है।
एक्ट्रेस ने पुलिस आयुक्त को दी थी शिकायत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त को मिली थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद केस एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस के तहत नेदुंबसेरी पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया गया है। ऐसा इसलिए कि यह अपराध इसी थाना के अधिकार क्षेत्र में हुआ था।
ओमर लुलु की हो सकी है गिरफ्तारी
पुलिस ने आगे बताया कि ओमर लुलु पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) के तहत आरोप लगाए गए है। हालांकि, मामले के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बहुत संभव है कि शुरुआती जांच के बाद अब पुलिस को ठोस सबूत मिलते हैं तो ओमर लुलु को गिरफ्तार किया जा सकता है।
39 साल के ओमर लुलु ने 2016 में किया था डेब्यू
ओमर लुलु का असली नाम ओमर अब्दुल वाहब है। उनकी उम्र 39 साल है। उन्होंने 2016 में 'हैप्पी वेडिंग' फिल्म से मलयालम फिल्मों में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। इस फिल्म ने केरल बॉक्स ऑफिस पर 100 दिनों का सफर तय किया था और 13.70 करोड़ रुपये कमाए थे। यह उस साल मलयालम की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से थी। साल 2017 में उन्होंने 'चंक्ज़' बनाई, जो सुपरहिट रही। इसके बाद 2019 में 'ओरु ओदार लव' का डायरेक्शन किया, जिसकी एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर इंटरनेट सेंसेशन बन गईं।
'बिग बॉस' में भी हिस्सा ले चुके हैं ओमर लुलु, 2022 में भी हुआ था विवाद
ओमर लुलु ने बीते साल मलयालम टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 5' में भी हिस्सा लिया था। इस शो को सुपरस्टार मोहनलाल होस्ट करते हैं। ओमर इससे पहले 2022 में भी विवादों में फंस गए थे, जब केरल एक्साइज डिपार्टमेंट ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह केस उसी साल रिलीज उनकी फिल्म 'नल्ला समयम' के कारण हुआ था। आरोप थे कि फिल्म में MDMA जैसे ड्रग्स को प्रमोट किया गया है। इसके अलावा फिल्म में शराब के सेवन के महिमामंडन के भी आरोप लगे थे।
भोपाल : रोहिताश्व गौड़ को एण्डटीवी की कल्ट काॅमेडी ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी की लोकप्रिय भूमिका के लिये जाना जाता है। इन दिनों रोहिताश्व काफी खुश हैं,…
भोपाल : खूबसूरत बाल सिर्फ किस्मत की बात नहीं, बल्कि सही देखभाल और रूटीन का नतीजा है। फ्रिज़ी बालों को संभालना हो, रूखापन दूर करना हो, या बालों की मजबूती और…
अर्जुन रामपाल आज 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन रामपाल ने…
नागा चैतन्य दूसरी शादी करने जा रहे हैं। वहीं, सामंथा रुथ प्रभु उनसे तलाक के बाद हुई चीजों के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में…
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…