लिक्विड कूलिंग पर करेगा काम
यह एआई डेटा सेंटर आम डेटा सेंटर से अलग होगा। इसमें एयर कूलिंग की जगह लिक्विड कूलेंट का इस्तेमाल होगा। इसे लेकर औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि एआई डाटा सेंटर परंपरागत डाटा सेंटर से अलग तकनीक से तैयार किया जा रहा है। इसी कारण से इसमें लिक्विड कूलेंट यानी शीतलक का उपयोग किया जाना है।
सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार
इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से 150 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि पीथमपुर में अच्छी बिजली और इंटरनेट की सुविधा है। यहां फाइबर केबल भी आसानी से उपलब्ध है।
पहले से मौजूद है निजी डेटा सेंटर
इसके अलावा चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों के मुकाबले यहां जमीन भी सस्ती है। फिलहाल, मध्य प्रदेश में एक सरकारी और एक निजी डेटा सेंटर हैं।
पीथमपुर में है बेहतर सुविधाएं
यह नया एआई डेटा सेंटर राज्य को एआई डेटा सेंटर का हब बना सकता है। अधिकारियों का इसे लेकर कहना है कि पीथमपुर में उच्च क्षमता की बिजली और इंटरनेट के लिए फाइबर केबल की उपलब्धता है, इस कारण यहां पर एआई डाटा सेंटर आसानी से शुरू किया जा सकता है।