गोरखपुर । समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों में से 7 पर गुरुवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस बार एक ब्राह्मण, दो दलित और पिछड़ी जातियों के 4 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। पार्टी इस बार जातीय गणित से भारतीय जनता पार्टी को गोरखपुर में मात देना चाहती है। सपा ने गोरखपुर शहर और चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।
गोरखपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं जबकि चौरीचौरा सीट से वर्तमान में भाजपा की संगीता यादव विधायक हैं। भाजपा ने अभी तक केवल गोरखपुर शहर सीट पर ही प्रत्याशी घोषित किया है। सपा ने गोरखपुर ग्रामीण से वर्ष 2017 में प्रत्याशी रहे विजय बहादुर यादव, सहजनवां में प्रत्याशी रहे यशपाल रावत, पिपराइच से अमरेंद्र निषाद और खजनी से प्रत्याशी रहीं रूपावती बेलदार पर पुन: भरोसा जताया है और एक बार फिर मैदान में उतार दिया है।
सपा ने टिकट बंटवारे में जातीय समीकरण का पूरा खयाल रखा है। गुरुवार को घोषित सात में से जहां दो सीटों पर यादवों को टिकट दिया है वहीं दो सीटों पर निषाद बिरादरी से प्रत्याशी उतारा है। दो दलितों पर दांव लगाने के साथ ही एक ब्राह्मण प्रत्याशी उतारकर भाजपा को मात देने के लिए व्यूह रचा है। हालांकि दोनों दलित सुरक्षित सीट से ही उतारे गए हैं। गोरखपुर शहर और चौरीचौरा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा, अब यह सवाल लोगों के लिए दिलचस्प हो गया है।