अयोध्या में 6 दिन चले अनुष्ठान के बाद सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई। इस समारोह के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी न्योता दिया गया था। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, डायरेक्टर रोहित शेट्टी, कंगना रनोट, रजनीकांत, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स इसमें शामिल भी हुए।
हालांकि, समारोह में अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्स शामिल नहीं हो पाए।
जॉर्डन में शूटिंग कर रहे अक्षय-टाइगर ने सेट पर मनाया जश्न
राम मंदिर के निर्माण में गुप्त दान देने वाले अक्षय कुमार इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो सके। वजह है कि वो इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ जॉर्डन में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने सेट पर ही क्रू मेंबर्स के साथ जय श्रीराम के नारे लगाकर जश्न मनाया। इसके अलावा दोनों ने फैंस के लिए एक खास मैसेज शेयर करते हुए इस पावन दिन की शुभकामनाएं दीं। दूसरी तरफ टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ जरूर इस प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए।
विराट-अनुष्का भी नहीं हुए शामिल
इस समारोह के लिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को भी इनवाइट किया गया था। दोनों ही इसमें शामिल नहीं हुए। रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का दूसरी बार मां बनने वाली हैं और दोनों के इस समारोह में शामिल ना हो पाने की यही वजह रही। माना जा रहा है कि इसी कारण से विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। विराट ने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है।
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी भी इस समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं जा पाईं। हालांकि, इस खास दिन पर वो मुंबई के फेस सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन को पहुंचीं। ऑरेंज और गोल्डन सिल्क साड़ी पहने शिल्पा ने मंदिर के बाहर 'जय श्रीराम' पताका भी फहराया।
रणवीर-दीपिका ने घर पर जलाया दीया
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी इस समारोह में शामिल नहीं हुए। हालांकि, दोनों ने मुंबई स्थित अपने घर पर दीया जलाकर प्रभु राम का स्वागत किया।
एल्विश ने आयोजित किया भंडारा
एल्विश यादव ने इस मौके पर लोगों के लिए भंडारा आयोजित किया। प्रसाद वितरण करते हुए एक वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘प्रेम गीत गए राम नाम का, लाल रंग है तन में, क्या धन क्या मोह उसके लिये, श्रीराम बसे जिसके मन में..जय श्री राम।’
वीडियो शेयर कर यामी बोलीं- 'जय श्री राम'
यामी गौतम भी इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैसेज जारी करते हुए सभी फैंस को इस शुभ दिन की बधाई दी।
ये सितारे भी बने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा
22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सोनू निगम ने परफॉर्म किया। इस मौके पर हरिहरन, शंकर महादेवन और सुभाष घई, राजकुमार हिरानी व मधुर भंडारकर जैसे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स भी नजर आए।