नई दिल्ली । जानीमानी कंपनियां टाटा मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स और मारुति सुजुकी तीनों की कंपनियां अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को अपडेट करने वाले हैं। ये कंपनियां इन्हें बेहतर लुक और फीचर्स के साथ पेश करने की तैयारी में है। चलिए, अब आपको बताते हैं कि आपनी फेवरेट एसयूवी कब बेहतर रंग-रूप और खूबियों के साथ आ रही है? सबसे पहले शुरू करते हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा नेक्सॉन की, तो साल 2017 में पहली बार मार्केट में एंट्री के बाद इसे साल 2020 में माइल्ड अपडेट किया गया था
और उसके बाद से इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ने तो लोगों को दीवाना बना दिया। बीते 2 साल से यह इंडियन मार्केट में धमाल मचा रही है और हर महीने इसकी 10 हजार से ज्यादा यूनिट बिक रही है। अब टाटा मोटर्स अपनी इस खास एसयूवी को आने वाले समय में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी और लेटेस्ट फीचर्स के साथ लाने की तैयारी में जुटी हुई है, जिसके बाद यह सस्ती एसयूवी और भी जबरदस्त हो जाएगी।
नई टाटा नेक्सॉन को इस साल दीवाली या अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि भारत में कार ग्राहकों के बीच एसयूवी खरीदने का जबरदस्त क्रेज है और ऐसे में देसी कंपनी टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सॉन लाकर लोगों के सामने जबरदस्त विकल्प रखा है और लोग नेक्सॉन को खूब खरीद भी रहे हैं। इसके साथ ही मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में खूब बिकती है।