अंबानी के इस प्लान से बढ़ी बेचैनी, पेप्सी और कोका कोला के बाद अब पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों का नंबर
Updated on
27-11-2024 05:17 PM
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर , रेकिट, पारले और नेस्ले जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने जा रहे हैं। दरअसल अंबानी अपनी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) के तहत आने वाले प्रोडक्ट्स को अपनी कोल्ड ड्रिंक कैम्पा कोला की तर्ज पर बेच रही है।अंबानी का कैम्पा कोला बेचने का प्लान रहा है कि वह डिस्ट्रीब्यूटर्स और ट्रेड पार्टनर्स का मार्जिन बढ़ा देते हैं। दूसरी कंपनियों के मुकाबले यह मार्जिन दोगुना तक होता है। यही रणनीति यह अपने दूसरे प्रोडक्ट्स के लिए अपनाने जा रहे हैं। इसका फायदा होता है कि डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर ज्यादा मार्जिन वाले प्रोडक्ट्स को बेचने पर ज्यादा फोकस करते हैं।कितना मार्जिन दे रही रिलायंस?
इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार रिलायंस कंज्यूमर अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स और ट्रेड पार्टनर्स को 6 से 8% का मार्जिन दे रही है। यह मार्जिन इस इंडस्ट्री के औसत से लगभग दोगुना है। वहीं ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रेकिट, कोका कोला, पार्ले और नेस्ले जैसी बड़ी कंज्यूमर कंपनियां डिस्ट्रीब्यूटर्स और ट्रेड पार्टनर्स को 3 से 5% के बीच मार्जिन देती हैं।क्यों बढ़ी दूसरी कंपनियों की बेचैनी?
दरअसल, ज्यादा मार्जिन देने पर रिटेलर उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को ऐसा रखते हैं ताकि वह हर ग्राहक को दिखाई दे। साथ ही ग्राहकों को उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए भी प्रेरित करते हैं। इस वजह से उस प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ जाती है।