आलोक के साथ ही पलक मुच्छल ने पूरा किया 3000 बच्चों की हार्ट सर्जरी का काम, 400 और बच्चे कर रहे उनका इंतजार
Updated on
12-06-2024 01:47 PM
बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल प्लेबैक सिंगर होने के साथ-साथ सामाजिक कामों में भी खूब दिलचस्पी रखती हैं। ढाई साल की उम्र में गाना शुरू करने वालीं पलक ने 3000 बच्चों की जिंदगी बचा चुकी हैं और इसी के साथ आलोक के लिए प्रार्थना करने वालों को उन्होंने शुक्रिया भी कहा है। पलक ने कहा है कि आलोक की सर्जरी सक्सेसफुल रही और अब वो बिल्कुल ठीक है। यहां बताते चलें कि आलोक के साथ ही गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाने की ये संख्या अब 3000 पर पहुंच गई है। गरीबों के लिए पलक की इस मदद की एक बार फिर से लोगों ने तारीफें की हैं। यहां ये भी बता दें कि पलक को उनके इस सामाजिक कार्य के लिए उनका नाम 'गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड' और 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। इसके अलावा उन्हें भारत सरकार और अन्य कई संस्थानों ने भी उन्हें अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया है।
पलक मुच्छल ने मिर्ची प्लस के साथ बातचीत में कहा था कि वो कई बच्चों का इलाज करवा रही हैं जिन्हें हार्ट सर्जरी की जरूरत है। इसी के साथ वह 3,000 सर्जरी पूरी करने के साथ लगभग 400 और बच्चों का इलाज करना चाहती हैं। उन्होंने इस बातचीत में कहा था, 'ये एक सपने जैसा लगता है कि एक छोटी सी पहल जो एक छोटी सी बच्ची ने शुरू किया था कि वो आज इतना बड़ा मकसद बन गया है। मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है ये। वे 3,000 बच्चे मेरे लिए मेरे परिवार की तरह हैं।'
पलक ने कहा- अभी भी 400 से अधिक बच्चे हैं जिनका इलाज कराना है
उन्होंने कहा था, 'अभी भी 400 से अधिक बच्चे हैं जिनका मैं इलाज कराना चाहती हूं। आज भी मेरा हर कॉन्सर्ट कार्यक्रम उन हार्ट सर्जरी को समर्पित होता है। वे बच्चे इंतजार करते हैं कि पलक दीदी का कॉन्सर्ट कब होगा और हमारी सर्जरी कब होगी और मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान मुझे इतनी शक्ति दे कि मैं अपनी इस इच्छा को आगे बढ़ा सकूं।'
सलमान खान ने दिया फिल्मों में पहला मौका
पलक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पहली फिल्म सलमाव खान की 'वीर' थी, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। यही वजह कै कि वह सलमान को अपने करियर के शुरुआत की वजह मानती हैं। उन्होंने अपने इंट्रव्यू में कहा था कि सलमान खान उन्हें समय-समय पर गाइड किया करते थे उन्हें कि कैसे आगे बढ़ना है।
सलमान के एनजीओ में मदद के लिए आए 100 बच्चों की सर्जरी
पलक ने बताया था कि उन्होंने सलमान की एनजीओ में मदद के लिए आए 100 बच्चों की सर्जरी करवाई। फिर एक दिन उनका 'एक था टाइगर' में उन्हें गाने के लिए फोन आया और यह उनकी जिंदगी के लिए बहुत बड़ा ब्रेक था। पलक आज भी मानती हैं कि यशराज और सलमांन खान की फिल्म और कटरीना कैफ के लिए अपनी आवाज देना, बहुत बड़ा डेब्यू है।
अर्जुन रामपाल आज 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन रामपाल ने…
नागा चैतन्य दूसरी शादी करने जा रहे हैं। वहीं, सामंथा रुथ प्रभु उनसे तलाक के बाद हुई चीजों के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में…
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…