मुंबई । दुनिया भर में निवेशकों में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज बढ़ रहा है। भारत के बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है। आनंद महिंद्रा के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खबरों में बताया गया है कि आनंद महिंद्रा ने क्रिप्टो में निवेश करके कुछ ही समय में बड़ा मुनाफा कमाया है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इन खबरों को पूरी तरह से फर्जी बताया है।
उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट शेयर की है, उस रिपोर्ट में कई बड़े मीडिया संस्थानों के नाम के साथ लिखा गया है कि आनंद महिंद्रा ने हाल में ही क्रिप्टो में निवेश किया है और इस वजह से विशेषज्ञ आश्चर्यचकित हैं और बड़े बैंक आशंकित हो गए हैं। आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट को टैग करते हुए लिखा है कि मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं था।
किसी व्यक्ति ने इसे ऑनलाइन देखा और मुझे भेज दिया और इसे बहुत खतरनाक बताया है। आनंद महिंद्रा ने कहा है कि इस तरह से फेक न्यूज कर लोगों को भ्रमित करना एक गलत ट्रेंड हो सकता है और यह देश के करोड़ों लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। आनंद महिंद्रा ने कहा है कि यह फेक न्यूज को नए लेवल पर ले जाने की कोशिश है।