कल शुक्रवार (26 जुलाई) को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ हैं। इस मौके पर कारगिल जिले के द्रास में रजत जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीपी मलिक भी शामिल हुए।
बता दें कि 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान के सैनिकों को हराकर कारगिल की लड़ाई जीती थी। तभी से इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे
कारगिल जिले के द्रास में आयोजित रजत जयंती कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। इस मौके पर वे कारगिल वॉर मेमोरियल पहुंचकर 1999 के जंग के नायकों को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही पीएम उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने 2022 में सैनिकों के साथ कारगिल में दिवाली मनाई थी।