अविनाश ने इन 7 को बनाया अगले टाइम गॉड का दावेदार, रजत दलाल के गुस्से के कारण बिग बॉस ने लिया बड़ा फैसला
Updated on
17-12-2024 04:52 PM
'बिग बॉस सीजन 18' में नॉमिनेशन टास्क के बाद अगले टाइम गॉड के चुनाव के लिए टास्क होने जा रहा है। 17 दिसंबर के एपिसोड में काफी कुछ इंट्रस्टिंग देखे को मिलेगा। दरअसल, घरवालों को बिग बॉस ने दो ग्रुप्स में बांटा और उन्हें एक पेंटिंग बनाने के लिए कहा। साथ ही अविनाश को संचालक बनाया, जिनको किसी एक ग्रुप की पेटिंग अच्छी लगने पर उसे टाइम गॉड का दावेदार घोषित करना था। मगर उसके पहले ही एक कांड हो गया।