बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के लिए बनाया तेजस्वी यादव का सीक्रेट प्लान लीक!
Updated on
03-08-2024 01:03 PM
पटना: बिहार में अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के लिए सीक्रेट प्लान बना लिया। दरअसल विपक्ष ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का अपना एजेंडा सेट कर लिया है। अब किसी को इसमें संदेह नहीं होना चाहिए दशकों पुराने आरक्षण के मुद्दे के इर्द-गिर्द ही बिहार की राजनीति घूमेगी। सत्ताधारी गठबंधन एनडीए न्यायिक प्रक्रिया का पालन करेगा, तो न्याय व्यवस्था पर परोक्ष तौर पर विपक्ष सवाल खड़ा करेगा। पर, राजनीति की धुरी अब आरक्षण ही होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिस तरह हिन्दुत्व को अपना कोर एजेंडा वर्षों से बना रखा है, ठीक उसी तर्ज पर आरजेडी के नेचृत्व वाला विपक्ष आरक्षण जैसे विषय को अपना कोर एजेंडा बनाएगा। भाजपा का हिन्दुत्व टेस्टिड एजेंडा रहा है तो आरजेडी का आरक्षण।तेजस्वी ने दे दिया है संकेत
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मीडिया पर्सन के सामने जिस तरह आरक्षण के सवाल पर नीतीश कुमार को घेरने का ऐलान किया, उससे यह बात बिल्कुल साफ हो गई है कि अगला विधानसभा चुनाव आरजेडी के नेतृत्व वाला 'इंडिया' ब्लॉक आरक्षण के मुद्दे पर ही लड़ेगा। आरजेडी के साथ रहते नीतीश कुमार की सरकार ने जाति सर्वेक्षण कराया। उसके बाद आरक्षण की सीमा 50 से बढ़ा कर 65 प्रतिशत कर दी। इसके खिलाफ पटना हाईकोर्ट में मामला दर्ज हो गया। हाईकोर्ट ने आरक्षण सीमा बढ़ाने पर रोक लगा दी। राज्य सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। हालांकि आगे इस मुद्दे पर सुनवाई अभी होनी है। इसके बावजूद विपक्षी गठबंधन का बिहार में नेतृत्व कर रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को इसमें नीतीश सरकार की नाकामी नजर आ रही है। नीतीश की नाकामी बता कर तेजस्वी उन्हें घेरने में लगे हैं। अलग से इस मामले को लेकर वे कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं।