नई दिल्ली । संसद में बजट प्रस्तुत किए जाने से ठीक पहले होटल, रेस्त्रा कारोबारी के लिए गुड न्यूज आ गई है। मंगलवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपए की तगड़ी कटौती की है। इस कटौती के साथ ही अब कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1907 रुपए का हो गया है। नए साल की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की कटौती की थी, लेकिन सिलेंडर की कीमत 2 हजार रुपये से अधिक थी।
1 फरवरी की सुबह बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये है। वहीं कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 926 रुपये है। मुंबई में बिना सब्सिडी वाला घरेली गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का है, जबकि चेन्नई में इसकी कीमत अभी 915.50 रुपए है। अगर बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमतों में अक्टूबर से ही कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। वहीं नवंबर से लेकर अब तक डीजल-पेट्रोल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी एक बड़ी वजह है यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव। ऐसे में उम्मीद है कि कम से कम चुनाव तक ना तो डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ेगी ना ही गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ेगी।
सेंसेक्स के शेयरों में बैंकिंग सेक्टरों में खासी तेजी देखी जा रही है। इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, सन फार्मा, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई है। इन शेयरों में एक से दो फीसदी तेजी आई है। दूसरी ओर निफ्टी में ब्रिटानिया में दो फीसदी तेजी आई है। दूसरी ओर सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज में गिरावट आई है जबकि निफ्टी में बीपीसीएल, आईओसी, ओएनजीसी और टाटा मोटर्स में एक से तीन फीसदी तक गिरावट आई है। ब्रॉडर मार्केट में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी आई है। एनएसई में बैंक इंडेक्सेज में एक फीसदी से अधिक तेजी आई है। आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में भी तेजी आई है।