5 महीने बाद भोपाल जिपं की मीटिंग आज:सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में प्रतिनिधि की 'नो एंट्री'; पिछली बार हुआ था हंगामा

Updated on 08-11-2024 01:25 PM

भोपाल जिला पंचायत की साधारण सभा की मीटिंग शुक्रवार को होगी। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचई, कृषि, पीडब्ल्यूडी, आदिम जाति, वन, महिला एवं बाल विकास समेत 15 विभागों की समीक्षा की जाएगी। इससे पहले होने वाली सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में प्रतिनिधियों की एंट्री नहीं होगी। सीईओ ऋतुराज सिंह ने इसे लेकर समिति सभापति को लेटर भी लिखा है।

पिछली मीटिंग 10 जुलाई को होने से पहले ही हंगामे की भेंट चढ़ गई थी। सीईओ सिंह के समय पर नहीं पहुंचने पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने मीटिंग का बहिष्कार किया था। बाद में जनप्रतिनिधियों ने सीईओ ऋतुराज के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया था।

सीईओ के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव लाए-अध्यक्ष

पिछली मीटिंग का बहिष्कार करते हुए अध्यक्ष गुर्जर ने कहा था कि सीईओ किसी की नहीं सुनते हैं, इसलिए निंदा प्रस्ताव लाए हैं। उपाध्यक्ष मोहन जाट ने कहा था कि डीईओ ए.के. त्रिपाठी के खिलाफ पिछली बैठकों में निंदा प्रस्ताव लाए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए विरोध जताया गया। सदस्य चंद्रेश राजपूत ने कहा था कि जनता ने हमें चुना है, इसलिए बैठक में मुद्दा उठाया। जो भी भ्रष्टाचार करेगा, उसका विरोध करेंगे। बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया।

आज फिर बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा होगी

5 महीने के बाद आज शुक्रवार को फिर बैठक है। दोपहर 1 बजे से बैठक होगी, जिसमें कृषि, पशु चिकित्सा, मत्योद्योग, सहकारी समिति, बिजली कंपनी, वन, पीएचई, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, प्रधानमंत्री सड़क योजना, पीडब्ल्यूडी, आदिम जाति, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की जाएगी।

इस बैठक से पहले दोपहर 12 बजे से सामान्य प्रशासन समिति की बैठक होगी, जिसमें अध्यक्ष, सीईओ और सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।

इसलिए जरूरी है मीटिंग

जानकारी के अनुसार, बैठक ही एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जहां सभी विभागों के अफसरों से जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य रूबरू होते हैं। पिछली बैठकों में उपाध्यक्ष और सदस्यों ने अधिकारियों पर भड़ास भी निकाली थी। इसके बाद कामों में थोड़ी तेजी आई, लेकिन बैठक न होने से गांव के विकास से जुड़े काम अटक गए।

सदस्यों का कहना है कि बैठक न होने से वे गांव से जुड़े पानी, सड़क, नाला-नाली निर्माण, बिजली कनेक्शन समेत जनता से जुड़े अन्य विषय नहीं उठा पा रहे हैं। शुक्रवार को होने वाली बैठक में ये मुद्दे उठाएंगे।

दो महीने में होनी चाहिए मीटिंग

पिछली 2 मीटिंग को 9 महीने का समय हो चुका है। नियमानुसार,मीटिंग हर दो महीने में होनी चाहिए।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
 25 November 2024
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
 25 November 2024
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
 25 November 2024
मध्यप्रदेश में अब किसी ने पेपर लीक किया तो उसे आजीवन कारावास और 1 करोड़ रु. तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। कोई नकल करता पकड़ा जाएगा तो वह…
 25 November 2024
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
 25 November 2024
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
 25 November 2024
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल हो गए, लेकिन इसका असर अब भी लोगों और उनकी अगली पीढ़ियों पर महसूस किया जा रहा है। दो और तीन दिसंबर 1984 की…
 25 November 2024
भोपाल। मंगलवारा थाना इलाके में दिनदहाड़े एक दो वर्ष के बालक के अपहरण से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर 12 घंटे के अंदर एक…
 25 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…
Advt.