55 साल की उम्र में चमका बॉबी देओल का करियर तीन बड़ी फिल्मों में दिखेंगे

Updated on 27-01-2024 01:47 PM

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का आज 55वां जन्मदिन है। पिछले साल बॉबी को अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता मिली। फिल्म 'एनिमल' के जरिए उन्हें 28 साल के करियर में पहली ब्लॉकबस्टर नसीब हुई।

इस फिल्म में बॉबी ने छोटा सा किरदार निगेटिव किरदार निभाया लेकिन उसके बावजूद उन्हें वो पॉपुलैरिटी मिली जो अब तक नहीं मिली थी। फिल्म इंडस्ट्री अब बॉबी को हाथोंहाथ ले रही है। बॉबी के पास बॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और OTT से कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।

आइए नजर डालते हैं बॉबी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर...

एनिमल 2: फिल्म 'एनिमल' में बॉबी के किरदार अबरार की मौत हो गई थी। लेकिन ये किरदार इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ कि अब मेकर्स फिल्म के दूसरे पार्ट 'एनिमल 2' में बॉबी का रोल फिट करने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 'एनिमल 2' में बॉबी का किरदार और ज्यादा दमदार हो सकता है।

कंगुवा: इसके जरिए बॉबी अपना तमिल डेब्यू करेंगे। फिल्म में साउथ स्टार सूर्या मेन लीड में हैं, जबकि बॉबी विलेन के रोल में दिखेंगे। बॉबी ने इस रोल के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म में उनका नेवर सीन अवतार देखने को मिलेगा। कंगुवा इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है।

NBK109: ये एक तेलुगु फिल्म है जिसमें बॉबी विलेन बने नजर आएंगे। ये साउथ के वेटरन एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की 109वीं फिल्म है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू हो गई है।

आश्रम सीजन 4: 'एनिमल' के पहले, बॉबी देओल के करियर को 'आश्रम' वेब सीरीज से नया जीवनदान मिला था। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और अब चौथा सीजन भी 2024 में रिलीज होगा। सीरीज में बाबा निराला के किरदार में बॉबी को काफी सराहा गया था।

स्टारडम: शाहरुख के बेटे आर्यन अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। वो स्टारडम नाम की एक वेबसीरीज बना रहे हैं जिसमें बॉबी भी नजर आएंगे।

बॉबी के करियर की पहली ब्लॉकब्स्टर फिल्म है 'एनिमल'

बॉबी ने अपने 28 साल लंबे करियर में तकरीबन 45 फिल्में की हैं, लेकिन इतने लंबे करियर में 'एनिमल' ही ऐसी फिल्म है जो कि उनकी पहली ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसने बॉक्सऑफिस पर तकरीबन 950 करोड़ का बिजनेस किया है। इससे पहले उनकी सिर्फ 6 फिल्में ही हिट हुई हैं। ये हैं-बरसात, गुप्त, सोल्जर, बादल, यमला पगला दीवाना और हाउसफुल 4।

28 साल में उन्होंने 28 फिल्में ऐसी दी हैं जो कि डिजास्टर रही हैं। उनकी पहली फ्लॉप फिल्म ‘और प्यार हो गया’ थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर केवल 7.25 करोड़ रुपए कमाए थे। इसी साल उनके भाई सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' रिलीज हुई थी जिसने 39.6 करोड़ का कलेक्शन किया था।

'एनिमल' की सक्सेस देख रो पड़े थे बॉबी

फिल्म की रिलीज के अगले दिन बॉबी 'एनिमल' की टीम के साथ टी-सीरीज के ऑफिस पहुंचे थे। वहां लोगों की भीड़ और प्यार देखकर बॉबी इमोशनल हो गए थे। जब पैपराजी ने उनकी तारीफ की तो बॉबी ने कहा- भगवान बहुत दयालु है। इस फिल्म के लिए बहुत प्यार मिल रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं सपना देख रहा हूं। गाड़ी से जाते-जाते भी बॉबी को आंसू पोछते देखा गया था।

'एनिमल' के लिए मिली थी 4 करोड़ की फीस

बॉबी ने एनिमल में मुश्किल से 15 मिनट का रोल किया था लेकिन इसके लिए उन्हें 4-5 करोड़ रुपए की फीस मिली थी। उन्होंने फिल्म में अबरार हक का किरदार निभाया था। फिल्म में बॉबी के एक सीन की काफी तारीफ हुई थी जिसमें वो अपने भाई की मौत की खबर सुनने के बाद रो पड़ते हैं और खबर देने वाले शख्स का कत्ल कर देते हैं।

एक इंटरव्यू ने बॉबी ने इस सीन पर बात करते हुए कहा था, 'मैं फिल्म के लिए एक सीन कर रहा था, जिसमें मुझे अपने भाई की मौत की खबर मिलती है। बतौर एक्टर हम अकसर इमोशंस लाने के लिए उस सीन को असल में इमेजिन करते हैं और हमारे पास ऐसी कई चीजें होती हैं। मेरे लिए मेरा भाई सब कुछ है। जब मैं वो सीन परफॉर्म कर रहा था, तो मैंने असल में ये इमेजिन किया कि मेरे भाई की मौत हो गई। इसलिए मैं जब रोया तो वो रियल लगा।'

आगे बॉबी ने कहा, 'यही वजह थी कि सेट पर हर किसी ने वो मोमेंट महसूस किया। हम एक से ज्यादा टेक नहीं करते। यहां तक कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा शॉट खत्म होते ही मेरे पास आए और कहा कि ये एक अवॉर्ड विनिंग शॉट है। और मैंने कहा वाह, थैंक्यू संदीप, तुमसे ये बात सुनना बहुत बड़ी बात है।'

मां को था फिल्म में मरते दिखाए जाने पर एतराज

बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म 'एनिमल' में उनके किरदार को मरता देख उनकी मां प्रकाश कौर काफी उदास हो गई थीं। उन्होंने फिल्म देखकर बॉबी से कहा था, 'ऐसी फिल्म मत किया कर तू, मुझसे नहीं देखा जाता।'

इस पर बॉबी ने उन्हें समझाते हुए कहा था, 'देखो मैं आपके सामने सही सलामत खड़ा हूं। मैंने बस फिल्म में एक्टिंग की है।'

डायरेक्टर ने फोटो देखकर दिया 'एनिमल' में रोल

बॉबी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 'एनिमल' उन्हें तकरीबन चार साल पहले ऑफर हुई थी जब वो करियर के बुरे दौर में थे। डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी को बॉबी की सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान ली गई तस्वीर दिखाई गई थी जिसमें उनकी दाढ़ी काफी बढ़ी हुई थी और उनका लुक पूरा बदल चुका था।

संदीप को फोटो में बॉबी के एक्सप्रेशन अच्छे लगे थे और वो उन्हें विलेन के रोल के लिए परफेक्ट लगे। इस तरह बॉबी को 'एनिमल' में कास्ट कर लिया गया। बॉबी ने इस किस्से को सुनाते हुए कहा था, ‘चलो कम से कम मेरे बेकारी के दिन काम आ गए और मुझे इस तरह 'एनिमल' मिल गई।’



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 November 2024
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार अरविंद अकेला कल्लू नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ।' इसका मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। बीवी…
 29 November 2024
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को रिलीज होने में महज कुछ दिन ही बचे हैं। फिलहाल दोनों इस फिल्म के प्रमोशन में…
 29 November 2024
एक्ट्रेस जरीना वहाब इस समय अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने जिया खान के सुसाइड से लेकर बेटे सूरज पंचोली के डूबे करियर और पति आदित्य…
 29 November 2024
बॉक्‍स ऑफिस की छाई मायूसी को जहां 'पुष्‍पा 2: द रूल' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, वहीं 29 नवंबर को नेशनल सिनेमा लवर्स डे के कारण टिकट ख‍िड़कियों…
 29 November 2024
'बिग बॉस 18' कई कारणों से हर दिन विवादों और खबरों में बना रहता है। कभी किसी की लड़ाई को, तो कभी किसी की दोस्ती में दरार को लेकर। हालिया…
 29 November 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने हाल ही में बताया कि पति अनुराग कश्यप को तलाक देने के बाद उनके लिए किराए पर घर…
 29 November 2024
'बिग बॉस 17' के बाद ईशा मालवीय को काफी प्रसिद्धि मिली, जहां अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ उनकी दोस्ती हो गई। वहीं, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा के…
 28 November 2024
नयनतारा और धनुष के बीच डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच अब धनुष ने मद्रास हाई कोर्ट में एक्ट्रेस और उनकी…
 28 November 2024
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो धीमी जहर की तरह है जो न केवल उस एक इंसान को बीमार कर देता है बल्कि उसके आसपास के लोगों के दिलों पर…
Advt.