साल के पहले चार महीने बीतने के बाद भी कोई बॉलिवुड पिछले साल 'पठान' और 'जवान' जैसा जादू नहीं चला पाई है। बीते साल चार बॉलिवुड फिल्मों 'पठान', 'गदर 2', 'जवान' और 'एनिमल' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। बेशक इससे फिल्मवालों में निराशा का माहौल है। वहीं आने वाले महीनों में भी बॉलिवुड की कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने की घोषणा नहीं होने से भी सिनेमावाले परेशान हैं। न सिर्फ समर सीजन बल्कि दिवाली से पहले तक भी किसी बड़ी बॉलिवुड फिल्म की रिलीज घोषित नहीं होने से फिल्मी दुनिया में चिंता का माहौल है। ऐसे में, अब हर किसी का यही कहना है कि इस साल बॉक्स ऑफिस पर बस साउथ की हिंदी में डब होकर रिलीज होने वाली बड़े बजट की फिल्मों का ही सहारा है।रिपब्लिक डे पर ऋतिक रोशन की 'फाइटर' फिर ईद पर अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की 'मैदान' जैसी बड़ी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसके चलते बॉलिवुडवाले फिलहाल बड़ी फिल्मों की रिलीज को लेकर वेट एंड वॉच की पोजिशन में आ गए हैं। यही वजह है कि जहां इंडिपेंडेंस डे पर अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' पोस्टपोन हो गई है। पहले चर्चा थी कि यह फिल्म अब दिवाली पर आएगी, लेकिन एक चर्चा यह भी है कि शूटिंग पूरी नहीं हो पाने के चलते यह फिल्म अब अगले साल ही रिलीज होगी। बेशक 'सिंघम अगेन' की रिलीज आगे बढ़ने की चर्चा उसी दिन शुरू हो गई थी, जबकि इंडिपेंडेंस डे पर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' घोषित हुई थी।
साउथ सिनेमा की एक के बाद एक कई फिल्में आने वाली हैं
बॉलिवुड की इस साल जहां चुनिंदा बड़ी फिल्में कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2', अक्षय कुमार की 'वेलकम टु जंगल' और आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' दिवाली और क्रिसमस पर रिलीज होंगी। वहीं साउथ सिनेमा की एक के बाद एक कई फिल्में आने वाली हैं। जून में प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' और कमल हासन की 'हिंदुस्तानी 2' रिलीज होंगी। इस साल रिलीज होने वाली साउथ की बड़ी फिल्मों में बॉलिवुड के सितारे भी महत्वपूर्ण रोल में दिखेंगे। फिल्म 'कल्कि' में बॉलिवुड सितारे अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी हैं। वहीं दशहरा पर रिलीज होने वाली जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में सैफ अली खान व जाह्नवी कपूर नजर आएंगे।
साउथ वाले उनकी कमी महसूस नहीं होने देंगे
इसके अलावा तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' में बॉबी देओल व दिशा पटानी नजर आएंगे। वहीं रामचरण की फिल्म गेम चेंजर में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं। इन फिल्मों के अलावा कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म 'कांतारा' की प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' भी इसी साल रिलीज होगी। जबकि तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम की पीरियड फिल्म थंगालान भी रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में, आने वाले दिनों में भले ही बॉलिवुडवाले ज्यादा बड़ी फिल्में नहीं ला रहे हों, लेकिन साउथ वाले उनकी कमी महसूस नहीं होने देंगे।