ईरान पर मिसाइल दागकर पाकिस्तान अब देने लगा गीदड़भभकी, 'पड़ोसियों' को हमले पर दे रहा वॉर्निंग, निशाने पर भारत या तालिबान?
Updated on
20-01-2024 01:27 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और ईरान के बीच तनातनी चल रही है। पाकिस्तान अभी तक ईरान के साथ बातचीत करने को कह रहा था। लेकिन अब राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) ने अपनी पूरी ताकत से जवाब देने का संकल्प दोहराया है। इस मीटिंग में असली निशाना ईरान था। क्योंकि ईरान की ओर से पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एयर स्ट्राइक की गई थी। यह एयर स्ट्राइक पाकिस्तान के आतंकियों पर की गई थी। बदले में पाकिस्तानी सेना ने भी ईरान में हवाई हमले किए हैं।