कार, टीवी, फोन महंगे हुए, क्या डिमांड पर पड़ेगा असर? जानिए पूरी बात

Updated on 25-04-2024 01:28 PM
नई दिल्ली: कार, टीवी और स्मार्टफोन जैसे प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ने लगी हैं। कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की लागत को ऑफसेट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वजह ये है कि कॉपर और एल्युमीनियम उन वस्तुओं में शामिल हैं, जिनकी कीमतों में हालिया उछाल देखा गया है। इसके साथ ही मेमोरी चिप्स और डिस्प्ले पैनल जैसे कलपुर्जे की ऊंची लागत और रुपये में कमजोरी का असर मैन्युफैक्चरर्स के मार्जिन पर पड़ने लगा है। कंपनियों का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी होने से डिमांड घटने की संभावना नहीं है। मारुति सुजुकी, होंडा कार्स इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और Kia इंडिया जैसी कार कंपनियों ने कमोडिटी कॉस्ट बढ़ने के चलते इस महीने अपने वाहनों के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। अन्य कंपनियों भी वृद्धि का मूल्यांकन कर रहे हैं। वहीं, नए स्मार्टफोन की कीमतें मेमोरी चिप्स और डिस्प्ले पैनल जैसे कंपोनेंट्स की कीमत में सिंगल डिजिट की वृद्धि को फैक्टर कर रही हैं।

मार्केट ट्रैकर Counterpoint के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक का कहना है कि इससे स्मार्टफोन की कीमतों में 2-3 पर्सेंट की बढ़ोतरी हो सकती है। इंडस्ट्री के अधिकारियों का कहना है कि नए लॉन्च के लिए कंप्यूटर की कीमतें में बढ़ोतरी हो सकती हैं, जबकि पुराने मॉडलों के लिए सामान्य कीमतों में गिरावट थम रही है। पुराने स्मार्टफोन मॉडल के लिए भी ऐसा ही है। मार्च क्वॉर्टर में पैनल या ओपन सेल प्राइस में 30-35 पर्सेंट की बढ़ोतरी की वजह से कई टेलिविजन ब्रैंड्स ने पिछले दो हफ्तों में मॉडल्स की कीमतों में 5-7 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है। Lenovo इंडिया के एमडी शैलेंद्र कात्याल का कहना है कि पिछले तीन-चार महीनों में कुछ कलपुर्जों की कीमतों में तेजी का माहौल देखा गया है।

प्रोडक्शन कॉस्ट पर असर

मैन्युफैक्चरर Dixon टेक्नोलॉजीज के एमडी अतुल लाल ने कहा कि कॉपर, एल्युमीनियम, जिंक और कुछ पॉलिमर जैसी वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं, जिससे प्रोडक्शन कॉस्ट पर अलग-अलग असर पड़ रहा है। मारुति सुजुकी इंडिया ने Swift की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ा दी है। इसके अलावा Grand Vitara SUV के चुनिंदा मॉडल के दाम भी 19,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। ये नंबर 1 कार निर्माता के बेस्टसेलिंग मॉडल में से हैं। Kia इंडिया ने अपने कुछ मॉडलों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा कुछ अन्य मॉडलों की कीमतों में लगभग 1% की वृद्धि की है। कंपनियों का मानना है कि कीमतों में बढ़ोतरी का डिमांड पर कोई खास असर नहीं होगा।
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (विजुअल डिस्प्ले बिजनेस) मोहनदीप सिंह का कहना है कि कंज्यूमर्स हर छह-सात साल में टीवी अपग्रेड करते हैं। ऐसे में कीमतों में बढ़ोतरी होने से डिमांड घटने की संभावना नहीं है। Kia इंडिया के नेशनल हेड (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) हरदीप सिंह बरार ने बताया कि नवरात्रि के कारण अप्रैल के पहले पखवाड़े में डिमांड बढ़ी है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 May 2024
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने चीन में अपने कर्मचारियों को दूसरे देशों में शिफ्ट होने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने कंपनी ने चीन…
 16 May 2024
नई दिल्ली: कई देशों में MDH और एवरेस्ट के मसालों पर उठे सवालों के बीच कॉमर्स मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने कहा कि जांच के लिए एक टेक्नो- साइंटिफिक कमिटी बनाई…
 16 May 2024
मुंबई: पूंजी बाजार के रेगुलेटर SEBI ने म्यूचुअल फंड निवेशकों को बड़ी राहत दी है। म्यूचुअल फंड लेनदेन के लिए 'KYC रजिस्टर्ड स्टेटस' प्राप्त करने के लिए PAN को आधार…
 16 May 2024
नई दिल्ली: पिछले पांच साल में गोल्ड ने 18% का सालाना रिटर्न दिया है जबकि इस दौरान निफ्टी में सालाना करीब 15% की तेजी आई है। हालांकि एक, तीन, 10 और…
 16 May 2024
नई दिल्ली: भारत में नमकीन और मिठाई इंडस्ट्री पर कई दशक से राज कर रहे लोकप्रिय ब्रांड हल्दीराम (Haldiram) में हिस्सेदारी खरीदने की होड़ दिलचस्प हो गई है। दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट…
 16 May 2024
नई दिल्ली: हाल में एक महिला ने शिकायत की थी कि उसने एक फूड डिलीवरी ऐप के जरिए पनीर सैंडविच मंगाया था लेकिन उसे चिकन सैंडविच दिया गया। अब जोमैटो पर…
 15 May 2024
मुंबई: आप यदि शेयर बाजार (Share Market) में ट्रेडिंग करते हैं या दिलचस्पी रखते हैं तो F&O Trading को जरूर जानते होंगो। जी हां, आप सही समझे। हम फ्यूचल एंड…
 15 May 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों के लिए मंगलवार का दिन शानदार रहा। ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में दो से छह फीसदी तक तेजी आई। इससे ग्रुप…
 15 May 2024
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) अब टाटा ग्रुप (Tata Group) की सबसे प्रॉफिटेबल कंपनी नहीं रह गई है। एक दशक में पहली बार टाटा मोटर्स (Tata…
Advt.