नई दिल्ली: हाल में एक महिला ने शिकायत की थी कि उसने एक फूड डिलीवरी ऐप के जरिए पनीर सैंडविच मंगाया था लेकिन उसे चिकन सैंडविच दिया गया। अब जोमैटो पर भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पुणे के एक यूजर ने शिकायत की है कि उसने पनीर बिरयानी मंगाई थी लेकिन उसमें चिकन निकला। यूजर को रिफंड मिल गया लेकिन उसका कहना है कि किसी शाकाहारी को मांसाहारी भोजन देना पाप है। सोशल मीडिया पर इस बारे में कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। यूजर्स का कहना है कि शाकाहारी लोगों को केवल वेज रेस्टोरेंट्स से ही खाना मंगाना चाहिए। उन्हें ऐसे रेस्टोरेंट्स से खाना नहीं मंगाना चाहिए जो वेज और नॉन-वेज दोनों तरह का खाना परोसते हैं।
पंकज शुक्ला नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में एक पोस्ट डाला। उन्होंने कहा, 'पुणे के कार्वे नगर में पीके बिरयानी हाउस से पनीर बिरयानी मंगाई और उसमें मुझे चिकन का पीस मिला। मैं वेजिटेरियन हूं। मुझे इसका रिफंड मिल चुका है लेकिन यह पाप है। मैं धार्मिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हूं और इससे मेरी धार्मिक भावनाएं प्रभावित हुई हैं।' जोमैटो ने इस पर रिस्पॉन्स देते हुए कहा कि कंपनी इस बात को सबसे ज्यादा अहमियत देती है कि किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न हो।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इस पोस्ट पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि जब होटल का नाम ही पीके है तो समझ जाना था कि शेफ पी के बिरयानी बनाएगा। अब पिया हुआ है तो पनीर की जगह चिकन या चिकन की जगह सोया चंक तो जाएंगे न भाई। अगली बार वेज रेस्टोरेंट से ऑर्डर करना। एक और यूजर ने लिखा कि केवल शुद्ध शाकाहारी होटल से भी खरीदना चाहिए। कभी भी ऐसे होटल से मत खरीदिए जो वेज-नॉन-वेज बेचता है। एक यूजर ने कमेंट किया कि जब वेज बिरयानी में चिकन है तो चिकन बिरयानी में क्या होता होगा। एक यूजर ने लिखा कि बिरयानी नॉन-वेज डिश है। चावल में पनीर डालने से वह बिरयानी नहीं बन जाता है।