क्यों आ रही है शेयरों में तेजी
डीआर चोकसी फिनसर्व के एमडी देवेन चोकसी ने कहा कि अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी जा रही है क्योंकि मौजूदा सरकार के बने रहने से इन्फ्रा को बढ़ावा मिलेगा और सबसे बड़ी कंपनी होने के नाते अडानी को इसका लाभ मिलने वाला है। हमें लगता है कि अडानी की कई कंपनियां इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हैं। ग्रुप की कंपनियां रिन्यूएबल्स, बिजली, पावर ट्रांसमिशन, सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट और पोर्ट सेक्टर में काम कर रही हैं। अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने पिछले साल जनवरी में अडानी ग्रुप के बारे में एक निगेटिव रिपोर्ट जारी की थी। इस कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले साल काफी गिरावट आई थी। लेकिन उसके बाद से ग्रुप के शेयरों ने काफी हद तक इसकी भरपाई कर ली है।