भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक आज तिरुचिरापल्ली में श्रीरंगम (रंगनाथ स्वामी) मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर में भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेशवासियों के सुख एवं समृद्धि के लिए कामना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा श्रीरंगम का चित्र भेंट किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विविध स्थापत्य कला का अलौकिक प्रमाण रंगनाथ स्वामी मंदिर भगवान विष्णु के 108 दिव्य देशम कहे जाने वाले क्षेत्रों में प्रथम माना जाता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरा परम सौभाग्य है कि आज रंगनाथ स्वामी जी के दर्शन एवं उनकी पूजा-अर्चना का अवसर मिला।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज प्रात: सपरिवार तमिलनाडु और महाराष्ट्र दौरे पर रवाना हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान जियार मठ से मदुरै जाएंगे और मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रात्रि विश्राम मदुरै में ही करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री 24 नवंबर को मदुरै से प्रस्थान कर श्रीवेलीपुत्तुर जाएँगे। वहाँ दर्शन-पूजन कर गोंदिया, महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री गोंदिया से भोपाल रवाना होंगे।