भोपाल |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार 27 सितंबर को सुबह 9:30 बजे मानस उद्यान, लालघाटी ,गुफा मंदिर , स्थित वैक्सीनेशन सेंटर से महा वैक्सीनेशन अभियान 4.0 की शुरुआत करेंगे ।
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि भोपाल में महा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार नागरिकों से अपील की जा रही है जिसमें अधिक से अधिक नागरिक आकर वैक्सीन का प्रथम और समय पूरा होने पर दूसरा डोज अवश्य लगवाएं।
अब कोई न छूटे की अवधारणा के साथ इस अभियान के लिए भोपाल में 620 दलों का गठन किया गया है ।सभी एसडीएम को 20-20 टीमें उपलब्ध कराई गई हैं ।इसके अतिरिक्त नगर निगम के 170, बैरसिया में 80, गांधीनगर को 50 , सामान्य सेशन 80 और अन्य जगहों पर वैक्सीनेशन की टीम उपलब्ध रहेंगी । इसके अतिरिक्त कही भी 100 से अधिक नागरिक होने पर विशेष वैक्सिनेशन टीम जाकर वैक्सीनेशन करेगी।