दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर पंजाब के गुरदासपुर में आज किसानों और पुलिस के बीच टकराव हो गया। इसमें 7 किसानों के घायल होने की सूचना है। पुलिस की मदद से जिला प्रशासन की टीम किसानों से जमीन खाली कराने पहुंची थी।
इस दौरान पुलिस ने किसानों की खड़ी फसल पर मशीन चला दी, जिससे उनकी फसल बर्बाद हो गई। अपनी फसलों को बचाने के लिए आए किसानों की पुलिस के साथ धक्कामुक्की हुई। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसानों को मौके से खदेड़ दिया। हालांकि, अब भी टकराव की स्थिति बनी हुई है।
किसानों का आरोप है सरकार से उन्हें जमीनों का उचित मुआवजा नहीं मिला है। इसलिए, वे अपनी जमीनों पर खेती कर रहे हैं। जबकि, जिला प्रशासन के अधिकारी कहते हैं कि किसानों को जमीनों का मुआवजा मिल गया है, तो ये जमीनें अब सरकार की हैं। इन पर किसानों को खेती का हक नहीं है।
पंधेर बोले- बैठक कर रणनीति बना रहे घटना के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बयान जारी कर कहा है कि गुरदासपुर के नंगल चौड़ और भरथ में किसानों को मुआवजा दिए बिना जमीन हथियाने की कोशिश की गई है। जब किसानों ने उसका विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया, जिसमें 7 किसान जख्मी हो गए हैं।
पंधेर ने कहा कि घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इनमें परमिंदर सिंह चीमा, अजायब सिंह, गुरमुख सिंह, हरजीत सिंह, अजीत सिंह, निशान सिंह भिट्टेविड और अजीत सिंह शामिल हैं। किसान इस घटना के बाद बैठक कर रहे हैं। जल्द आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
किसान बोले- जबरदस्ती नहीं करने देंगे जानकारी के अनुसार, आज सुबह गुरदासपुर के नंगल चौड़ और भरथ में जिला प्रशासन की टीम पुलिस की मदद से जमीनें खाली कराने पहुंची थी। प्रशासन की टीम के पहुंचने का पता चलते ही किसान मौके पर पहुंच गए। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं।
किसानों ने टीम को रोकने की कोशिश की और कहा की धक्के (जबरदस्ती) फसलें नहीं उजाड़ने देंगे। लाठियां लेकर पहुंचीं महिलाओं ने फसल पर चल रही मशीन को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने किसानों को रोक लिया। पुलिस फोर्स के पहुंचने के बावजूद किसान डटे रहे।
मशीन के आगे लेटे किसान, कई की पगड़ी उतरी प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान कई किसान फसल पर चल रही मशीन के आगे लेट गए। इस दौरान पुलिस उन्हें धक्का देकर हटाती दिखी। धक्का लगने से कुछ किसान गिर गए, जिससे उनकी पगड़ियां उतर गईं। वे अपनी पगड़ियां और हाथ में किसान यूनियन के झंडे संभालते नजर आए।
केंद्र सरकार से मिल गई है पंजाब सरकार गेहूं की खड़ी फसल पर मशीन चलाने से गुस्से में आए किसानों ने पंजाब की AAP सरकार को केंद्र से मिला हुआ बताया। कहा कि आज सभी लोग लाइव देख रहे हैं कि किस तरह से पंजाब सरकार किसानों की खड़ी फसलों को रौंद रही है, वह भी बिना मुआवजा दिए। इससे पता चलता है कि पंजाब की AAP सरकार केंद्र सरकार से मिल गई है।
किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि प्रशासनिक अधिकारियों के उनकी बातचीत चल रही थी। हर बैठक में विश्वास दिलाया गया था कि जब तक पूरा मुआवजा नहीं दिया जाता, जमीन पर कब्जा नहीं लिया जाएगा। इसके बाद भी आज अचानक से प्रशासन की टीम आई और जमीनों पर कब्जा लिया।