भोपाल रेल मंडल प्रशासन को ट्रेनों के एसी कोच में दिए जाने वाले कंबल गंदे होने और समय पर उनकी उपलब्धता नहीं करवाए जाने की हर महीने तीन शिकायतें मिलती हैं। यह हालात तब हैं, जबकि ट्रेनों के एसी कोच में दिए जाने वाले कंबल की धुलाई का निर्धारित शेड्यूल हर 30 दिन का है। लेकिन रेल प्रशासन का दावा है कि यदि कंबल गंदे मिलते हैं, तो शेड्यूल से पहले भी उनकी धुलाई की जाती है।
हर दिन 8 हजार लिनन सेट की धुलाई होती है। डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी का कहना है कि करीब 20 ट्रेनों के एसी कोचों में लिनन सेट की सप्लाई का काम तेज रफ्तार से हो, उसके लिए दो नई मशीनें भी बढ़ा दी गई हैं। अब दो की जगह चार टन लिनेन की धुलाई दो शिफ्ट में हो सकेगी। रेल प्रशासन ने सोमवार को भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर स्थित मैकेनाइज्ड लॉण्ड्री का लाइव डिमांस्ट्रेशन दिखाया।