रामचरितमानस के अपमान का लगाया आरोप
पूनावाला ने पूछा कि क्या राज्य सरकार ने अपने रियल एस्टेट कारोबारी मित्रों की मदद करने और भगवान राम के प्रति अपनी नफरत के कारण नाम बदलने का कदम उठाया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का राम मंदिर का विरोध करने, भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने और हिंदू आतंकवाद की बात करने का इतिहास रहा है जबकि उसके सहयोगी दल रामचरितमानस पर अपमानजनक टिप्पणियां करते रहे हैं।बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने हाल में राष्ट्रपति भवन में ‘दरबार हॉल’ और ‘अशोक हॉल’ का नाम बदलकर क्रमश: ‘गणतंत्र मंडप’ और ‘अशोक मंडप’ करने की भी आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़कर रामनगर जिले का नाम बदल दिया है।