बिहार में कोरोना विस्फोट विदेश से आए तीन लोग सहित 136 नए संक्रमित मिले

Updated on 02-01-2022 08:00 PM

पटना  पटना में विदेश से आए तीन लोग, दो डॉक्टर, एक डॉक्टर की बेटी, पांच स्वास्थ्यकर्मी समेत कुल 136 नए संक्रमित मिले हैं। अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 405 पर पहुंच गई है। इसके अलावा 100 ऐसे संक्रमित शामिल हैं जो संक्रमण के सात दिन बाद हुई जांच में दोबारा पॉजिटिव मिले हैं।

उधर, एम्स में चार महीने बाद एक दिन में सबसे अधिक चार संक्रमित भर्ती कराए गए। जो नए संक्रमित मिले हैं उनमें दानापुर से लेकर पटना सिटी तक के मोहल्ले के हैं। जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार नए संक्रमितों में सबसे अधिक पटना सिटी इलाके के हैं। कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से स्वास्थ्यकर्मियों को तेजी से अपनी चपेट में लेने लगा है।

पिछले 24 घंटे में चार डॉक्टर समेत 10 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं। शनिवार को एम्स पटना के दो डॉक्टर समेत सात स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिले। इनमें से एक डॉक्टर दो दिन पहले अंडमान से लौटे थे। वहीं, पीएमसीएच की एक डॉक्टर की बेटी संक्रमित मिली। इससे पहले पीएमसीएच के दो डॉक्टर भी संक्रमित हो चुके हैं। पटना के तीन मोहल्ले में ऐसे लोग भी संक्रमित पाए गए हैं जो विदेश से आए हैं।

इनमें पीसी कॉलोनी का संक्रमित यूएसए से, लोहियानगर नगर निवासी यूके से तथा कदमकुआं से मिला संक्रमित नीदरलैंड से लौटा है। सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा इनके संपर्क में आए लोगों का सैंपल शनिवार को लिया गया है। तीनों संक्रमितों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा जाएगा। शनिवार को मिले संक्रमितों में ग्रामीण क्षेत्र के तीन को छोड़ सभी पटना शहरी इलाके के हैं।

ग्रामीण क्षेत्र के तीन संक्रमितों में दो दुल्हिनबाजार के हैं। शहरी क्षेत्र के संक्रमित पटना सिटी, कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, मखनिया कुआं, कुम्हरार, हनुमाननगर, पीएमसीएच, जगदेवपथ, शास्त्रीनगर, नेपाली नगर, एग्जीबिशन रोड, बाकरगंज, महेंद्रू, गोलघर, बुद्धा कॉलोनी, रुपसपुर, गोला रोड, बोरिंग रोड, दीघा, पटेलनगर, पीसी कॉलोनी, दरियापुर, बाकरगंज, खेतान मार्केट, कदमकुआं, जकनपुर, गर्दनीबाग, फुलवारीशरीफ, अनीसाबाद, कुर्जी आदि समेत अन्य इलाके से हैं।

एनएमसीएच कोरोना नोडल सेंटर में शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित को भर्ती किया गया। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि नालंदा जिले के चंडी गांव की 40 वर्षीया महिला इलाज के लिए एनएमसीएच आई थी। यहां जांच में वह संक्रमित पायी गयी।

 वहीं 27 दिसंबर को भर्ती वैशाली जिले के जुड़ावनपुर के 20 वर्षीय युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधीक्षक की मानें तो पीड़ित बगैर सूचना के ही अस्पताल से चला गया। नालंदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हीरालाल महतो ने बताया कि अस्पताल में आनेवाले 104 मरीज़ों की आरटीपीसीआर जांच करायी गयी। इसमें 13 मरीज संक्रमित पाए गए। हालांकि किसी को भर्ती नहीं किया गया है। सभी को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
नाथद्वारा: भारत का पहला शानदार क्रिकेट सटेडियम होटल (एमपीएमएससी) राजसथान के पवित्र शहर नाथद्वारा में २०२५ में खुलने जारहा है। मिराज ग्रुप की तरफ से बनायें जानेवाला यह होटल रेडिसन होटल समूह द्वारा संचालित किया जाएगा।यह भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होटल है, जिसमें शानदार आवास के साथ लाइव क्रिकेट देखने की सुविधा है।इसमें २३४ आलीशान कमरे होंगे। उनमें से ७५ प्रतिशत कमरों में से क्रिकेट मैदान का अनोखा नजारा दिखेगा।यहां ठहरने वाले मेहमान अपने कमरे में बैठकर आराम से क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं। यह होटल विलासिता और डिज़ाइन कासही मिश्रण है। आतिथ्य सत्कार और क्रिकेट के प्रति जुनून, दोनों मामले में यह एक नया मानक स्थापित करता है।इस नवोन्मेषी खेल परिसर में रहकर मदन पालीवाल की दूरदर्शिता और रेडिसन के उत्कृष्ट आतिथ्य का अनुभव लेने के लिए तैयार हो जाइए।
 26 November 2024
नई दिल्ली : इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी को प्रतिष्ठित रोशडेल पायनियर्स अवार्ड 2024 प्रदान किया गया है। डॉ. वर्गीस कुरियन के बाद यह पुरस्कार पाने…
 26 November 2024
भारत में ड्रग्स तस्करी का कारोबार बढ़ रहा है। भारत आने वाली ड्रग्स के लगभग 40% हिस्से की खपत लोकल मार्केट में होती है, लेकिन बाकी 60% ड्रग्स भारत से…
 26 November 2024
झारखंड में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। सरकार का खाका तैयार करने हेमंत सोरेन सोमवार रात दिल्ली पहुंचे। आज उनकी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा…
 26 November 2024
पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा- लोकतंत्र में विपक्ष का स्पेस अलग है। कुछ लोग न्यायपालिका के कंधों पर बंदूक रखकर…
 26 November 2024
देश के संविधान के 75 साल पूरे होने पर पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में मंगलवार को विशेष कार्यक्रम हुआ। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम…
 25 November 2024
नई दिल्ली : यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन ;यूईएल ने सीमेंस और टी.हब के साथ मिलकर भारत का अपना टूर.2024 सफलतापूर्वक पूरा किया। यह टूर चेन्नई ;18 नवंबर, हैदराबाद ;19 नवंबर…
 25 November 2024
दिल्ली में पटाखे बैन करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। 11 नवंबर को पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार से कहा था कि राजधानी में सालभर पटाखा बैन…
 25 November 2024
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि…
Advt.