पटना । पटना में विदेश से आए तीन लोग, दो डॉक्टर, एक डॉक्टर की बेटी, पांच स्वास्थ्यकर्मी समेत कुल 136 नए संक्रमित मिले हैं। अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 405 पर पहुंच गई है। इसके अलावा 100 ऐसे संक्रमित शामिल हैं जो संक्रमण के सात दिन बाद हुई जांच में दोबारा पॉजिटिव मिले हैं।
उधर, एम्स में चार महीने बाद एक दिन में सबसे अधिक चार संक्रमित भर्ती कराए गए। जो नए संक्रमित मिले हैं उनमें दानापुर से लेकर पटना सिटी तक के मोहल्ले के हैं। जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार नए संक्रमितों में सबसे अधिक पटना सिटी इलाके के हैं। कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से स्वास्थ्यकर्मियों को तेजी से अपनी चपेट में लेने लगा है।
पिछले 24 घंटे में चार डॉक्टर समेत 10 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं। शनिवार को एम्स पटना के दो डॉक्टर समेत सात स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिले। इनमें से एक डॉक्टर दो दिन पहले अंडमान से लौटे थे। वहीं, पीएमसीएच की एक डॉक्टर की बेटी संक्रमित मिली। इससे पहले पीएमसीएच के दो डॉक्टर भी संक्रमित हो चुके हैं। पटना के तीन मोहल्ले में ऐसे लोग भी संक्रमित पाए गए हैं जो विदेश से आए हैं।
इनमें पीसी कॉलोनी का संक्रमित यूएसए से, लोहियानगर नगर निवासी यूके से तथा कदमकुआं से मिला संक्रमित नीदरलैंड से लौटा है। सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा इनके संपर्क में आए लोगों का सैंपल शनिवार को लिया गया है। तीनों संक्रमितों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा जाएगा। शनिवार को मिले संक्रमितों में ग्रामीण क्षेत्र के तीन को छोड़ सभी पटना शहरी इलाके के हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के तीन संक्रमितों में दो दुल्हिनबाजार के हैं। शहरी क्षेत्र के संक्रमित पटना सिटी, कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, मखनिया कुआं, कुम्हरार, हनुमाननगर, पीएमसीएच, जगदेवपथ, शास्त्रीनगर, नेपाली नगर, एग्जीबिशन रोड, बाकरगंज, महेंद्रू, गोलघर, बुद्धा कॉलोनी, रुपसपुर, गोला रोड, बोरिंग रोड, दीघा, पटेलनगर, पीसी कॉलोनी, दरियापुर, बाकरगंज, खेतान मार्केट, कदमकुआं, जकनपुर, गर्दनीबाग, फुलवारीशरीफ, अनीसाबाद, कुर्जी आदि समेत अन्य इलाके से हैं।
एनएमसीएच कोरोना नोडल सेंटर में शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित को भर्ती किया गया। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह व अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि नालंदा जिले के चंडी गांव की 40 वर्षीया महिला इलाज के लिए एनएमसीएच आई थी। यहां जांच में वह संक्रमित पायी गयी।
वहीं 27 दिसंबर को भर्ती वैशाली जिले के जुड़ावनपुर के 20 वर्षीय युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधीक्षक की मानें तो पीड़ित बगैर सूचना के ही अस्पताल से चला गया। नालंदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हीरालाल महतो ने बताया कि अस्पताल में आनेवाले 104 मरीज़ों की आरटीपीसीआर जांच करायी गयी। इसमें 13 मरीज संक्रमित पाए गए। हालांकि किसी को भर्ती नहीं किया गया है। सभी को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है।