नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस सुस्त पड़ता दिख रहा है उसके संक्रमण की रफ्तार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। नए मामलों में अब लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान एक लाख से कम केस आए हैं। हालांकि दक्षिण के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए केस में लगातार बड़ी संख्या में देखने को मिल रहे हैं। साथ ही इन राज्यों में कोरोना से मौतों की संख्या भी अधिक है।
केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़े हुए हैं। इस बीच दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को आज से खोला जा रहा है। स्कूलों में कोविड नियमों का पालन करते हुए 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे। कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने के कारण दिसंबर में उन्हें बंद कर दिया गया था।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने देश में कोविड रोधी एकल खुराक वाले टीके स्पुतनिक लाइट के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है। भारत के केंद्रीय दवा प्राधिकरण के एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद यह कदम उठाया गया। सिफारिश में विभिन्न नियामक प्रावधानों के तहत स्पुतनिक लाइट के सीमित आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने को लेकर सुझाव दिया गया।
स्पुतनिक-लाइट पूरी तरह स्पुतनिक वी के घटक-एक के समान है। मांडविया ने ट्वीट किया, ‘डीसीजीआई ने भारत में कोविड-19 रोधी टीके स्पुतनिक लाइट के एकल खुराक के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है। यह देश में नौवां टीका है।’ मंत्री ने कहा कि इस टीके से कोरोना वायरस के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को मजबूती मिलेगी।