नई दिल्ली । कच्चा तेल इस सप्ताह दो दिन में ही यह 75 डॉलर के पार चला गया। दरअसल, अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीटयूट ने इस सप्ताह क्रूड ऑयल ड्रॉ का जो आंकड़ा जारी किया है, उसी से बाजार में तेजी दर्ज की गई। वहां बीते सप्ताह 3.089 मिलियन बैरल कच्चे तेल का ड्रॉ हुआ। इससे दो दिन में ही ब्रेंट क्रूड 7 फीसदी से भी ज्यादा महंगा हो गया। हालांकि, घरेलू बाजार में देखें तो यहां पेट्रोल-डीजल की कीमत में बुधवार को लगातार 34वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए और डीजल की कीमत 86.67 रुपए पर स्थिर रही। बीते सितंबर महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुईं, वह पिछले कुछ दिनों से थमी हुई हैं। पिछले महीने पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था।
कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (महंगा पड़ता है, लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है- दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपए प्रति लिटर, डीजल 86.67 रुपए प्रति लिटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लिटर, डीजल 94.14 रुपए प्रति लिटर, चेन्नै पेट्रोल 101.40 रुपए प्रति लिटर, डीजल 91.43 रुपए प्रति लिटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लिटर, डीजल 89.79 रुपए प्रति लिटर और भोपाल में पेट्रोल 107.56 रुपए प्रति लिटर, डीजल 90.87 रुपए प्रति लिटर मिल रहा है।