मुंबई । क्रिप्टोकरेंसी बाजार में सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। जहां बिटकॉइन 42 हजार डॉलर के पार कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर एलन मस्क की क्रिप्टोकरेंसी शिबा इनु में आज 27 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर भारतीय बाजारों में भी बिटकॉइन की कीमत 33 लाख रुपए के पार पहुंच गई है। जबकि शिब, डॉगेकॉइन की कीमत में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि बीते तीन से चार दिनों में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में अच्छा माहौल देखने को मिल रहा है।
जिससे निवेशकों में थोड़ी उम्मीदें जग गई हैं। बिटकॉइन की कीमत 40,000 डॉलर के लेवल करने के बाद 42,500 के निशान से ऊपर कारोबार कर रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय डिजिटल करेंसी 2.5 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 42,504 पर कारोबार कर रहा था। बिटकॉइन अब तक 2022 में लगभग 9 फीसदी नीचे है, जबकि यह अभी भी नवंबर 2021 में 69,000 के अपने रिकॉर्ड उच्च लेवल से 39 फीसदी दूर है। वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2 ट्रिलियन से ऊपर बढ़ गया। इथेरियम 21 जनवरी के बाद पहली बार 3,000 डॉलर के स्तर से ऊपर बढ़ा। डिजिटल टोकन 3,025 डॉलर पर मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
इसी तरह बाइनेंस कॉइन 424 डॉलर पर आ गया। डॉगकोइन की कीमत 8 फीसदी से बढ़कर 0.16 डॉलर हो गई, जबकि शीबा इनु 27 फीसदी से अधिक बढ़कर 0.00029 हो गई। शेयरों में रिकवरी ने शुक्रवार को अन्य सूचीबद्ध क्रिप्टो संपत्तियों को बढ़ावा दिया। क्रिप्टोकरेंसी में ब्रेक आउट की स्थिति तब सामने आई जब फेड ने आने वाले महीनों में ब्याज दरों को बढ़ाने के संकेत दिए थे। जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट के साथ क्रिप्टो मार्केट में भी गिरावट देखने को मिली।