भोपाल । गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के ग्राम कमथरा को एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने विकास कार्यों का भूमि-पूजन करते हुए कहा कि विगत 10 वर्षों में हुए विकास कार्यों से दतिया की तस्वीर बदल गई है। हमारा प्रयास है कि दतिया में शीघ्रता से सभी अधोसंरचनात्मक सुविधाएँ मुहैया कराई जायें।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम कमथरा में 76 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कमथरा-एरई मार्ग का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भी 34 लाख रुपये के अन्य निर्माण कार्य भी जल्द ही प्रारंभ होंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि अस्पतालों में उपचार की पर्याप्त सुविधाएँ मुहैया करा दी गई हैं।
मरीजों को उपचार के लिये अब कहीं ओर जाने की जरूरत नहीं है। जिले में परिवहन और आवागमन को सुगम बनाने के लिये सड़कों का जाल बिछाया गया है। पेयजल के भी पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं और आवश्यक प्रबंध भी निरंतर किये जा रहे हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने भूमि-पूजन कार्यक्रम में ग्राम जोन्हार के नेतराम की माँग पर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था के निर्देश विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को दिये।
पाल समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए
मंत्री डॉ. मिश्रा दतिया में पाल समाज के सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समाज के लोगों से आव्हान किया कि समाज के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्तर के उन्नयन के लिये शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ।