मुंबई । बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार चिंतित हो उठी है। स्कूल-कॉलेज बंद करने और लोकल ट्रेन पर पाबंदियां बढ़ाने की चर्चा एक बार फिर हो रही है। राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने इन सब के बारे में एक-दो दिन में निर्णय लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में संक्रमण बढ़ने पर ममता बनर्जी ने लॉकडाउन लगाया है। देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन यह प्रभावी नहीं है।
पवार ने सातारा में कहा कोरोना इसी तरह बढ़ता रहा, तो राज्य सरकार को कठोर फैसले लेने ही होंगे। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जो निर्णय लेंगे, वे राज्य के सभी भागों में लागू किए जाएंगे। लोग खाना खाते वक्त, चाय वगैरह पीते वक्त चेहरे से मास्क हटाते हैं। एक-दूसरे के सामने आते हैं। इससे कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इसे टालने के लिए कोई प्रभावी उपाय की जरूरत है।
उन्होंने कहा नेताओं को भी नियमों का पालन करना जरूरी है। अगर हम ही नियमों की अनदेखी करेंगे, तो बाकियों से नियम पालने की अपील करने का कोई मतलब नहीं है। मुंबई में बढ़ती संख्या को देखते हुए विजय वडेट्टीवार ने लोकल सेवा को लेकर जल्द ही कड़े फैसले लेने के संकेत दिए हैं। मुंबई लोकल की भीड़ को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की तरह ही मिनी लॉकडाउन लगाने की बात कही। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में स्कूल, कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है। यहां भी कोरोना और ओमीक्रोन वेरिएंट तेजी से बढ़ने की वजह से वैसी ही स्थिति पैदा हो रही है। मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा हुई है। अंतिम निर्णय वही लेंगे।
उन्होंने कहा कि एक विकल्प यह हो सकता है कि राज्य के कुछ ठिकानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां लोगों की प्रवेश बंदी लागू की जाए। भीड़ को पूरी सख्ती से नियंत्रित किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बैठक हुई। इसमें लॉकडाउन का मुद्दा उठा। हर राज्य में लॉकडाउन की परिभाषा अलग-अलग दी गई है। महाराष्ट्र में बेड ऑक्यूपेंसी और ऑक्सिजन की उपलब्धता पर यह निर्भर करेगा। समझिए कि अस्पतालों में 40 फीसद बेड ऑक्युपाई हो चुके हैं और हर रोज ऑक्सिजन कंजम्पशन 700 मीट्रिक टन होने की स्थिति पैदा हो जाए, तो हमने ऑटोमेटिक लॉकडाउन लगाना तय किया हुआ है। इन सब बातों पर अंतिम निर्णय सीएम उद्धव ठाकरे लेंगे।
महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। तमाम प्रयासों के बाद भी इसकी रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,160 नए मामले सामने आए जबकि 11 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ कर 50 हजार के पार चली गई है। विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,12,028 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 1,41,553 हो गई है। मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 8,082 नए मामले सामने आए जो पिछले साल 18 अप्रैल के बाद किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है। बीमारी के कारण दो और मरीजों की मौत हो गई। नगर निकाय ने यह जानकारी दी।