मुंबई
/ बॉलीवुड एवं टेलीविजन एक्टर, डायरेक्टर, राइटर, सिंगर और बहुत कुछ ... इन सभी खूबियों के साथ दीपशिखा नागपाल इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक बन गई हैं। जहां उन्हें जी टीवी के विष्णु पुराण में अपने ग्रे किरदार के लिए जाना जाता है, वहीं इस समय यह एक्ट्रेस अपने दो म्यूज़िकल एल्बम की रिलीज़ के साथ जमकर शोहरत बटोर रही हैं। दीपशिखा नागपाल ने अपना सच्चा पैशन अपनाने की खुशी जताते हुए अपना एक गहरा राज भी बताया।
अपना पहला एल्बम रिकॉर्ड करने का अनुभव याद करते हुए दीपशिखा ने कहा, "मैं संगीत को करियर के रूप में अपनाना चाहती थी। मुझे याद है करीब 2 साल पहले मैं अपनी पहली रिकॉर्डिंग के लिए कैलाश स्तू डयो गई थी। मैं परफॉर्म करने के लिए इसलिए भी बेहद उत्साहित थी, क्योंकि मेरी आवाज काफी खुश्क थी। जहां मैं अपनी भारी आवाज को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थी, वहीं एक एक्टर के रूप में मैंने डबिंग के लिए अपनी आवाज देने में भी कभी कोई परहेज़ नहीं किया। विष्णु पुराण की डबिंग के लिए भी, जो कि काफी चैलेंजिंग थी, मैं कभी पीछे नहीं रही। लेकिन मैं गाना रिकॉर्ड करने के दौरान थोड़ी नर्वस जरूर थी, क्योंकि यह दूसरे कलाकारों की तुलना में काफी अलग था। मैं अपने काम को लेकर हमेशा से परफेक्शनिस्ट रही हूं लेकिन जहां तक गाने का सवाल है, तो मैंने कभी अपनी परफॉर्मेंस को अपनी उम्मीदों के अनुरूप नहीं माना। वो पहली बार था जब मुझे अलग तरह की घबराहट महसूस हो रही थी।"
अपना पहला एल्बम रिलीज करने के पीछे की प्रेरणा के बारे में बात करते हुए दीपशिखा ने कहा, "शुरू में तो मैं अपने उस गाने से खुश नहीं थी जो मैंने रिकॉर्ड किया था और इसलिए मैंने उसे कभी रिलीज़ नहीं किया। फिर एक-दो दिन बाद मैंने डुएट गाने का फैसला किया और बतौर एक्टर अपनी खासियत का इस्तेमाल करते हुए इस गाने में अपनी भावनाएं प्रदर्शित कीहालांकि, मैं इस गाने पर लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर नर्वस थी, लेकिन फिर मैंने इन सभी विचारों को किनारे करते हुए स्टूडियो में कदम रखा और अपने पहले एल्बम 'क्या हुआ तेरा वादा' के लिए ऐसे गाया जैसे कभी कल ही ना हो। सभी को मेरी वो खुश्क आवाज़ बहुत पसंद आई और जिस तरह मुझे लोगों का जो प्यार मिला उसे देखते हुए मैंने अपना दूसरा एल्बम भी रिलीज़ किया।"
विष्णु पुराण में सुरुचि के रोल से लेकर कई तरह के किरदार निभाने और एक सिंगर के रूप में आगे बढ़ने तक, दीपशिखा ने इंडस्ट्री में गुजारे 20 वर्षों में बहुत हासिल किया है। इस एक्ट्रेस ने आखिरी बार 'गो करोना गो' गाना रिकॉर्ड किया था और अब वो जल्द ही अपना चौथा एल्बम लेकर आ रही हैं।
तब तक आप इस टैलेंटेड एक्ट्रेस को ज़ी टीवी के विष्णु पुराण में सुरुचि के दमदार रोल में देखते रहिए, हर सोमवार से शनिवार रात 8 से 10 बजे तक, सिर्फ ज़ी टीवी पर