भोपाल । शहर के 85 वार्डों में से नौ को डेंगू के लिए संवदेनशील घोषित किया गया है। इन वार्डों में इस साल मिले मरीजों की संख्या 10 से ज्यादा है। वार्ड छह में तो 30 से ज्यादा मरीज हो चुके हैं। इसमें साजिदा नगर समेत पुराने भोपाल का हिस्सा आता है। अब इन वार्डों में डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। इस संंबंध में सोमवार दोहपर को स्वास्थ्य विभाग के और नगर निगम के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। बैठक में नगर निगम के सभी जोन अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि यह तय किया है कि दुर्गा पंडाल, मंदिर, चर्च,
मस्जिद आदि स्थलों पर पहुंचकर नगर निगम के कर्मचारी लोगों को जागरूक करेंगे। उनसे अपील करेंगे के घरों में सात दिन से ज्यादा पानी इकठ्ठा नहीं रखें। लोगों को डेंगू के लक्षण और बचाव के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया के इन वार्डों में लार्वा सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की एक-एक टीम हर दिन रहेगी। अभी मरीज मिलने पर ही इन इलाकों में टीम जाती है।
451 हुई जिले
में डेंगू
मरीजों की
संख्या
भोपाल में अब तक डेंगू के 451 मरीज मिले
चुके हैं। इनमें 350 से मरीज
सितंबर और अक्टूबर में मिले हैं। इनमें 30 मरीज लालघाटी, विजय नगर इलाके में मिले हैं। साकेत नगर में 24, गीतांजलि
कांप्लेक्स में 14 मरीज मिल
चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जल भराव ज्यादा है वहां डेंगू के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।