हैदराबाद: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मिली जीत ने टीम को थोड़ा सहारा दिया है। मुंबई इंडियंस से लगातार हार के बाद एसआरएच ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके को हराकर शानदार वापसी की। अब एसआरएच को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगर सभी मैच जीतती है तो हैदरबाद के 16 अंक होंगे। यही सोचकर कि किसी मैच में गलती न हो जाए हैदराबाद टीम मैनेजमेंट और उसके प्लेयर्स की नींद उड़ी होगी।पहला पॉइंट: आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एसआरएच को बचे सभी मैच जीतने होंगेमुंबई इंडियंस से हारने के बाद एसआरएच के लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा था। लेकिन, सीएसके को हराकर उन्होंने आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में टॉप चार में जगह बनाने की उम्मीद जिंदा रखी है। पिछले सीजन में एसआरएच फाइनल तक पहुंची थी। एसआरएच के प्लेऑफ में पहुंचने का गणित थोड़ा मुश्किल है। कप्तान पैट कमिंस की टीम को अपने बाकी बचे 5 मैचों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। उन्हें 16 अंक तक पहुंचने की कोशिश करनी होगी। माना जाता है कि 16 अंक आमतौर पर टॉप-4 में जगह बनाने के लिए काफी होते हैं। इससे दूसरी टीमों के नतीजों पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़ता। दूसरा पॉइंट: अगर पांच में से एक मैच में मिली हार तो क्या होगा?
एसआरएच चार मैच जीतकर 14 अंकों तक भी पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें दूसरी टीमों के हारने की दुआ करनी होगी। खासकर उन टीमों के जो टॉप-4 के आसपास हैं। ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है। एसआरएच अभी भी रेस में बनी हुई है। अगर वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की तरह पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन कर पाते हैं, तो कुछ भी मुमकिन है।
तीसरा पॉइंट: एसआरएच 5 में से अगर दो मैच हारी तो क्या होगा?
टीम अगर बचे पांच मैचों में से दो मैच हारती है तो उसका प्लेऑफ का सफर खत्म हो जाएगा। 12 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन है।एसआरएच के अगले पांच मैच उन टीमों के साथ हैं जो उनसे ऊपर हैं। इसकी शुरुआत टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ मुकाबले से होगी। जीटी से अहमदाबाद में खेलने के बाद, एसआरएच अपने दो घरेलू मैच दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम बेंगलुरु और लखनऊ जाएगी, जहां उनके आखिरी दो मैच होंगे।