नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में पिछले हफ्ते गिरावट आई लेकिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में सोमवार को लगातार 11वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए और डीजल की कीमत 86.67 रुपए पर स्थिर रही। वहीं एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर एक लीटर पेट्रोल 104.01 रुपए और डीजल 86.71 रुपए मिल रहा है।
बीते सितंबर महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, सितंबर के आखिरी दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुईं, वह पिछले कुछ दिनों से थमी हुई हैं। ये कीमतें केंद्र सरकार की तरफ से उत्पाद शुल्क कटौती और फिर राज्यों की तरफ से वैट कटौती के बाद नहीं बदली हैं।
पेट्रोल की कीमतों में देखें तो इस कटौती से पहले पेट्रोल करीब 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था। पिछले महीने पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है।