ज्यादा खपत पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर
भोपाल में जहां बिजली की ज्यादा खपत होती है, वहां डिस्कॉम ने 170 जगहों पर अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर लगाए हैं। इसके अलावा तीन जगहों पर वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई गई है। शहर सर्कल में 147 जगहों पर 40.5 किलोमीटर केबल बदली गई है और 57 जगहों पर 8.5 किलोमीटर केबल की क्षमता बढ़ाई गई है। डिस्कॉम ने बताया कि इससे कम वोल्टेज वाले इलाकों में लोगों को अच्छी बिजली मिलेगी।
डिस्कॉम अधिकारी का कहना
केंद्रीय डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक क्षितिज सिंघल ने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना और उपभोक्ता सेवाएं प्रदान करना कंपनी की प्राथमिकताओं में शामिल है। ताकि त्योहार के समय लोगों को बिजली कटौती जैसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।