दिव्या भारती लगातार 20 घंटे करती थीं शूट, पहलाज निहलानी ने बताया एक्ट्रेस के पैर में कील घुसने का दर्दनाक वाकया
Updated on
25-05-2024 01:10 PM
प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने हाल ही एक इंटरव्यू में दिवगंत एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की और उनकी तारीफ की है। पहलाज निहलानी ने दिव्या भारती को फिल्म 'शोला और शबनम' में डायरेक्ट किया था, और इसमें गोविंदा भी थे। उन्होंने बताया कि दिव्या भारती बिना किसी शिकायत के लगातार 20 घंटे शूट करती थीं। दिव्या भारती की साल 1993 में मौत हो गई। बताया जाता है कि वह अपने अपार्टमेंट की खिड़की से गिर गई थीं।
Pahlaj Nihalani ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक बार Divya Bharti का पैर कील पर पड़ गया था, लेकिन फिर भी वह शूट करती रहीं और किसी को नहीं बताया। 'शोला और शबनम' को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था, जबकि अनीस बज़्मी ने कहानी लिखी थी।
'दिव्या भारती कमाल थी, 20-24 घंटे लगातार शूट करती'
पहलाज निहलानी ने बताया, 'वह एक कमाल की लड़की थी, अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित थी। उसे इसकी परवाह नहीं थी कि 20 घंटे काम किया या 24 घंटे। 'शोला और शबनम' के दौरान हम सुबह से शुरू करके 20 घंटे तक शूटिंग करते थे। एक सीन होता था, फिर डांस होता था और फिर हम दूसरा सीन करते थे। मुझे याद है कि ऊटी में एक बार जब दिव्या का पैर कील पर पड़ गया था, तो वह घायल हो गई थी, पर उसने किसी को भी यह बात नहीं बताई।'
'उसने रुमाल मांगा और बांध लिया, पैर से खून बह रहा था'
पहलाज निहलानी ने आगे बताया, 'डेविड धवन वहां नहीं थे, लेकिन एक्शन डायरेक्टर थे। मैं वहां मॉनिटर के पास था और जब वह शॉट से वापस आई तो मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि उसे चोट लगी है। उसने मेरा रुमाल मांगा और अपने पैर पर बांध लिया। जब मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि ज्यादा कुछ नहीं, लेकिन मैंने देखा कि खून निकल रहा है। मैंने तुरंत पैकअप के लिए फोन किया।'
'मुझसे देखा नहीं जा रहा था, वो शूटिंग करती रही'
पहलाज निहलानी ने फिर कहा, 'पैकअप के बावजूद दिव्या भारती शूटिंग करती रही। मुझसे देखा नहीं जा रहा था, लेकिन उसने इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया कि वह घायल हो गई है। जब हमने फाइनली पैकअप किया, तो मैंने प्रोडक्शन को सूचित किया कि कल सुबह शूटिंग नहीं होगी।'
पहलाज निहलानी के सीने पर बैठ गईं दिव्या भारती
इसके बाद पहलाज निहलानी ने दिव्या भारती की मॉम को फोन किया और लेकिन एक्ट्रेस ने अस्पताल जाने इनकार कर दिया। यहां तक कि घर पर इलाज से भी मना कर दिया। वह बोले, 'मैंने उसकी मां को बताया कि अगले दिन कोई शूटिंग नहीं होगी, ताकि वह आराम कर सके। लेकिन सुबह छह बजे दिव्या भारती हाउसकीपिंग से चाबियां लेकर मेरे सीने पर बैठ गईं और बोली, 'चलो उठो, तुम अभी तक क्यों सो रहे हो?' क्योंकि आम तौर पर हम सुबह जल्दी शूटिंग शुरू कर देते थे। वह शूटिंग रद्द करने के लिए सहमत नहीं थीं। मेरी उसके साथ बहुत सारी यादें हैं।'
भोपाल : रोहिताश्व गौड़ को एण्डटीवी की कल्ट काॅमेडी ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी की लोकप्रिय भूमिका के लिये जाना जाता है। इन दिनों रोहिताश्व काफी खुश हैं,…
भोपाल : खूबसूरत बाल सिर्फ किस्मत की बात नहीं, बल्कि सही देखभाल और रूटीन का नतीजा है। फ्रिज़ी बालों को संभालना हो, रूखापन दूर करना हो, या बालों की मजबूती और…
अर्जुन रामपाल आज 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन रामपाल ने…
नागा चैतन्य दूसरी शादी करने जा रहे हैं। वहीं, सामंथा रुथ प्रभु उनसे तलाक के बाद हुई चीजों के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में…
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…