मुंबई । यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंकाओं के बीच घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक में शुक्रवार को शुरुआती सौदों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान कारोबारियों ने अन्य एशियाई बाजारों पर नजर रखते हुए सतर्क रुख अपनाया।
बाजार की शुरूआत में बीएसई सेंसेक्स 70.40 अंक की गिरावट के साथ 57,821.61 पर और एनएसई निफ्टी 15.95 अंक की गिरावट के साथ 17,288.65 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एचसीएल टेक सहित प्रमुख आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। संवेदी सूचकांक के 30 में 22 शेयर लाल निशान में थे। इस बीच दूसरे एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी गई।
ब्रेंट वायदा 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 92.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद आखिर में गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स जहां 105 अंक की गिरावट लेते हुए 57,892 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 18 अंक टूटकर 17,305 के पार पहुंचकर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,242.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।