बैंक से 42 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में भोपाल में ईडी की छापामार कार्रवाई, दस्तावेज किए जब्त

Updated on 07-11-2024 01:50 PM
भोपाल। भोपाल की एक्सेल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 42 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के आरोप से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को भोपाल में पांच स्थानों पर छापा मार कर तलाशी ली। टीम अरेरा कालोनी क्षेत्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के यहां सुबह पहुंची। अनियमितता की आरोपित कंपनी जैन की क्लाइंट थी।

चार साल पहले दर्ज हुआ था केस

जैन की चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी ने ही मामले का ऑडिट किया था। ईडी ने वर्ष 2020 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर कंपनी और उसके अधिकारियों के विरुद्ध मनी लान्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। वित्तीय गड़बड़ी और ऋण न चुकाने के आरोप में सीबीआई ने एक्सेल व्हीकल्स के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।

वाहन निर्माण कंपनी के अधिकृत डीलर के रूप में काम करने वाली कंपनी ने बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक सहित कई वित्तीय संस्थानों से कर्ज लिया था। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, कंपनी द्वारा 2014 में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मंजूर किए गए 42 करोड़ रुपये के ऋण को चुकाने में विफल रहने पर मामला दर्ज किया गया था। कंपनी ने ऋण के लिए कई वाणिज्यिक और आवासीय संपत्तियों को गिरवी रखा था।

वर्ष 2017 में, कई डिमांड नोटिस के बाद कंपनी से जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति ने बैंक ऑफ इंडिया की टीटी नगर शाखा से संपर्क किया और परिचालन को अस्थायी रूप से रोकने का अनुरोध किया। यही संपत्तियां कंपनी ने कोटक महिंद्रा बैंक से ऋण लेने के लिए भी बंधक कराई थीं। इस कारण कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से भी आपत्ति की गई।

दिनभर चली तलाशी

अब ईडी यह जांच कर रही है कि सीए के यहां से ऑडिट सही किया गया था या नहीं। जिन अन्य चार स्थानों पर छापा मारा गया है, उनमें एक्सेल व्हीकल्स प्रालि. कंपनी से जुड़े ठिकाने हैं। ईडी भोपाल की टीम बुधवार सुबह छह बजे ही सभी स्थानों पर पहुंच गई थी। देर शाम तक तलाशी पूरी हो गई है। कुछ दस्तावेज व डिजिटल स्टोरेज डिवाइसेस जब्त की गई हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
 25 November 2024
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
 25 November 2024
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
 25 November 2024
मध्यप्रदेश में अब किसी ने पेपर लीक किया तो उसे आजीवन कारावास और 1 करोड़ रु. तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। कोई नकल करता पकड़ा जाएगा तो वह…
 25 November 2024
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
 25 November 2024
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
 25 November 2024
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल हो गए, लेकिन इसका असर अब भी लोगों और उनकी अगली पीढ़ियों पर महसूस किया जा रहा है। दो और तीन दिसंबर 1984 की…
 25 November 2024
भोपाल। मंगलवारा थाना इलाके में दिनदहाड़े एक दो वर्ष के बालक के अपहरण से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर 12 घंटे के अंदर एक…
 25 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…
Advt.