नई दिल्ली । दुनिया के प्रमुख रईसों में से एक एलन मस्क की नेटवर्थ में दो दिन में 50 अरब डॉलर यानी 3,70,720 करोड़ रुपए की गिरावट आई। उन्होंने टेस्ला में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए ट्टिवर पर एक पोल शुरू किया था। इमें हिस्सा लेने यूजर्स ने शेयर बेचने के पक्ष में वोट दिया है। इसके बाद से पिछले दो दिन में टेस्ला के शेयरों में गिरावट आई है।
मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी की भारी गिरावट आई। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में गिरावट से मस्क की नेटवर्थ में 50 अरब डॉलर की गिरावट आई। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 15.1 अरब डॉलर की गिरावट आई थी जबकि मंगलवार को यह करीब 35 अरब डॉलर रही। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ने जब 2019 में मैकेंजी स्कॉट को तलाक दिया था तो उनकी नेटवर्थ में एक दिन में 36 अरब डॉलर की कमी आई थी। यह किसी रईस की नेटवर्थ में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट थी।
टेस्ला के शेयरों में गिरावट के कई कारण हैं। इसकी शुरुआत शनिवार को हुई जब मस्क ने टेस्ला में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से राय मांगी। टेस्ला में उनकी 23 फीसदी हिस्सेदारी है। मस्क की नेटवर्थ अब 288 अरब डॉलर रह गई है लेकिन अब भी वह बेजोस से कहीं आगे हैं।
दोनों की नेटवर्थ में 83 अरब डॉलर का अंतर है। मस्क इस साल जनवरी में बेजोस के पछाड़कर पहली बार दुनिया के सबसे बड़े रईस बने थे और हाल में दोनों की नेटवर्थ में 143 अरब डॉलर का फासला हो गया था। हालिया गिरावट के बावजूद इस साल मस्क की नेटवर्थ में 70 फीसदी तेजी आई है। टेस्ला का मार्केट कैप अब भी 1 ट्रिलियन डॉलर के पार है। पिछले महीने ही कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया था।