वॉशिंगटन । विश्व के धनाढ़्यों में शुमार अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कुल संपत्ति (नेटवर्थ) में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 24 अरब डॉलर यानी 1,79,618 करोड़ रुपए का भारी-भरकम उछाल आया। खबरों के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ अब 335 अरब डॉलर पहुंच गई है। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों में सोमवार को 8.49 फीसदी की तेजी आई।
इस साल मस्क की नेटवर्थ में 165 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। उनकी नेटवर्थ अब दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे से 3 गुना से भी अधिक हो गई है। बफे की नेटवर्थ 104 अरब डॉलर है। मस्क की नेटवर्थ अब बांग्लादेश की जीडीपी के करीब पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश की जीडीपी का अनुमानित आकार 355 अरब डॉलर है। अगर मस्क एक देश होते तो जीडीपी रैंकिंग के हिसाब से 43वें नंबर पर होते। उनकी नेटवर्थ चिली, कोलंबिया, फिनलैंड, पाकिस्तान, चेक गणराज्य और न्यूजीलैंड जैसे देशों की जीडीपी से अधिक है। जीडीपी रैंकिंग के हिसाब से दक्षिण अमेरिकी देश चिली 331 अरब डॉलर के साथ 43वें नंबर पर है।
मस्क की नेटवर्थ बढ़ रही है, उससे वह दुनिया के पहले ट्रिलिनेयर बन सकते हैं। यानी उनकी नेटवर्थ आने वाले दिनों में 1 लाख करोड़ डॉलर पहुंच सकती है। मोर्गन स्टेनली के एनालिस्ट एडम जोनस का कहना है कि मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं। स्पेसएक्स की वैल्यू 100 अरब डॉलर पहुंच चुकी है और यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी है। टेस्ला का मार्केट कैप भी 1 लाख करोड़ डॉलर पार कर चुका है। इस बीच एशिया और भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में सोमवार को 19.1 करोड़ डॉलर की तेजी आई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 96.0 अरब डॉलर पहुंच गई है। वह दुनिया के अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर बने हुए हैं। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की नेटवर्थ इस साल 19.3 अरब डॉलर बढ़ी है।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में सोमवार को 68.8 करोड़ डॉलर की तेजी आई। वह 77.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 14वें नंबर पर हैं। स्पेन के एमेंशियो ओर्टेगा अब उनसे आगे 13वें नंबर पर आ गए हैं। इस साल अडानी की नेटवर्थ 44.0 अरब डॉलर बढ़ी हैं। वह अंबानी के बाद भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस हैं। ब्लमबर्ग बिलेनियर्स इनडेक्स के मुताबिक ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 193 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया की अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच मोस्ट हेनीसे के चेयरमैन ऑफ चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड आरनॉल्ट (169 अरब डॉलर) इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (136 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर हैं। अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज 128 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर हैं। अमेरिकन मीडिया के दिग्गज और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग 123 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं। गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन 123 अरब डॉलर के साथ सातवें नंबर पर खिसक गए हैं। अमेरिकी बिजनसमैन तथा निवेशक स्टीव बाल्मर 117 अरब डॉलर के साथ आठवें, लैरी एलिसन 115 अरब डॉलर की नेटवर्थ साथ नौवें और जाने माने निवेशक वॉरेन बफे 104 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दसवें स्थान पर हैं।