दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को ट्विटर पर एक पोल शुरू किया है। इस पोल में एलन मस्क ने लिखा है कि वे टेस्ला के 10% शेयर बेचना चाहते हैं।
उन्होंने लोगों से पूछा है कि क्या वे इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। मस्क ने पहले भी कहा था कि वह इस साल की चौथी तिमाही तक टेस्ला में अपनी हिस्सेदारी कम करने पर विचार कर रहे हैं।
इस बारे में उन्होंने तीन ट्वीट और किए। अगले ट्वीट में मस्क ने लिखा कि मैं इस पोल के रिजल्ट मानूंगा, चाहे वह जो भी हो। उन्होंने लिखा कि मैं कहीं से कैश सैलरी या बोनस नहीं लेता हूं।
मेरे पास केवल स्टॉक हैं। इस तरह मेरे लिए निजी तौर पर टैक्स का भुगतान करने का इकलौता तरीका स्टॉक बेचना है।
मस्क के ट्वीट पर 35 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट दिया। इनमें से 59.6% लोगों ने 'हां' में जवाब दिया है। वहीं 42.1% लोगों ने शेयर नहीं बेचने की बात कही है।