भोपाल | कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देश पर अवैध निर्माण और अवैध कालोनियां हटाने का बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान में सोमवार को करीब 15 करोड़ रूपये की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
एडीएम श्री दिलीप यादव ने बताया कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम, भोपाल की संयुक्त टीम द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई।
जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को ग्राम कालापानी में सदरूद्दीन द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर एक बड़ा मकान, एक कच्चा मकान, दो बड़े वेयर हाउस, 11 दुकानें, लगभग 5 एकड़ भूमि पर बाउंड्रीवाल और पशुओं का बाड़ा बनाया गया था।
संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमित उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य से अनुमानित कीमत 15 करोड़ रूपये है।