नई दिल्ली । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो अपनी निजी जानकारी या फिर ओटीपी न तो किसी थर्ड पर्सन के साथ शेयर करे। किसी सोशल मीडिया वेबसाइट पर भी शेयर ना करे। ईपीएफसे जुड़े ओटीपी स्कैम बढ़ते जा रहे हैं और लोग इस फ्रॉड का शिकार भी हो रहे हैं। इन फ्रॉड्स को देखते हुए ईपीएफओ ने सलाह दी है कि ईपीएफ मेंबर्स को अपने आधार कार्ड नंबर, पैन, बैंक अकाउंट नंबर या यूएएन नंबर जैसी निजी जानकारियां किसी के साथ भी शेयर नहीं करनी चाहिए।
ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक टवीटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है ईपीएफओ अपने यूजर्स से कभी नहीं कहता है कि वो अपनी निजी जानकारी जैसे आधार, पेन कार्ड, यूएएन, बैंक अकाउंट या ओटीपी आदि सोशल मीडिया पर शेयर करें। साथ ही ट्वीट में यह भी कहा है कि किसी भी सदस्य से व्हाटएपऐप या सोशल मीडिया के जरिए किसी भी सर्विस के लिए पैसा नहीं मांगा जाता है। ईपीएफओ ने कहा है कि किसी भी तरह के फेक कॉल का जवाब न दें। किसी के साथ ओटीपी शेयर न करें। अगर यूजर ईपीएफओसे संबंधित कोई भी जानकारी लेना चाहता है तो उसे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेनी चाहिए।डीजीलाकर में यूजर्स को अपने सभी दस्तावेज सहेज कर रखने चाहिए। यह पूरी तरह से सेफ हैं।
साथ ही इनकी फिजिकल कॉपी खोने का डर भी नहीं रहता है। यह पर आप अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को संभालकर रख सकते हैं। यह ऐप एंड्राएड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। फ्रॉडस्टर्स कई बार यूजर्स को ईपीएफओ के अधिकारी या एक्जीक्यूटिव बनकर कॉल या मैसेज करते हैं। ऐसे में हम सभी को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।