मुंबई । इक्विटी म्यूचुअल फंड में जनवरी, 2022 में 14,888 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया है। यह लगातार 11वां महीना है, जब शुद्ध रूप से मासिक प्रवाह बढ़ा है। म्यूचुअल फंड कंपनियों के निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के जारी आंकड़ों के अनुसार, यह आंकड़ा दिसंबर, 2021 में 25,077 रुपये के शुद्ध प्रवाह की तुलना में काफी कम है। इक्विटी यानी शेयर बाजार में निवेश से जुड़ी योजनाओं में शुद्ध रूप से प्रवाह मार्च, 2021 से लगातार जारी है और इस दौरान शुद्ध रूप से एक लाख करोड़ रुपये का पूंजी निवेश हुआ। यह म्यूचुअल फंड की इक्विटी से जुड़ी योजनाओं के प्रति निवेशकों के सकारात्मक रुझान को दर्शाता है। इससे पहले इस तरह की योजनाओं से लगातार आठ माह जुलाई, 2020 से फरवरी 2021 के बीच 46,791 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) जनवरी के अंत में बढ़कर 38.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं, जो दिसंबर के अंत में 37.72 लाख करोड़ रुपये थीं।