नई दिल्ली । किसानों को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, कृषि और कंस्ट्रक्शन उपकरण बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने ट्रैक्टर की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि 21 नवंबर से ट्रैक्टर के सभी मॉडल्स के दाम बढ़ जाएंगे। कंपनी का कहना है कि कमोडिटी की बढ़ती कीमतों की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे पहले एस्कॉर्ट्स ने 28 जून 2021 और अप्रैल 2021 में भी ट्रैक्टर के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था।
एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने अभी तक ये नहीं बताया कि किस ट्रैक्टर पर कितने दाम बढ़ेंगे। किसानों का कहना है कि महंगे ईंधन ने पहले कमर तोड़ दी है। इसका असर धान की कटाई, मिंजाई एवं ढुलाई पर भी हो सकता है। कटाई और मिंजाई के दाम एकदम से बढ़ने से खेती की लागत बढ़ गई है। डीजल के दाम बढ़ने से धान काटने वाली हार्वेस्टर मशीन और ट्रैक्टरों से ढुलाई करना अब महंगा हो रहा है। प्रति एकड़ धान की कटाई अब 2500 रुपए लग रही है जबकि पिछली बार 1800 से 2000 रुपए प्रति एकड़ का भाव था।
अक्टूबर महीने में एस्कॉर्ट्स की ट्रैक्टर बिक्री में गिरावट देखने को मिली थी। अक्टूबर में कुल ट्रैक्टर बिक्री 1.1 फीसदी गिरकर 13,514 यूनिट रही। वहीं, कंपनी ने अक्टूबर 2020 में कुल 13,664 ट्रैक्टर बेचे थे अक्टूबर 2021 में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 12,749 यूनिट रही। वहीं, अक्टूबर 2020 में 13,180 यूनिट थी। इस दौरान बिक्री में 3.3 फीसदी की गिरावट आई। कुल बिक्री में कंपनी का एक्सपोर्ट हिस्सा भी शामिल होता है। आपको बता दें कि एक्सपोर्ट 484 के मुकाबले 765 यूनिट रहा है। इसमें 58.1 फीसदी की ग्रोथ आई है।