मुंबई । केंद्र सराकर द्वारा क्रिप्टोकरेंसी रेगुलेटरी विधेयक लाए जाने के घोषणा बाद क्रिप्टो बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बिटकॉइन से लेकर अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें नीचे आ गई हैं। बिटकॉइन में बड़ी गिरावट के बाद ईटीएच में नीचे ही कारोबार कर रही है।
जानकारी के मुताबिक इटीएच में 11 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 2,39,000 रुपए पर कारोबार कर रही है। जानकारों की मानें तो इसकी कीमतें और गिर सकती हैं। बता दें कि पिछले सप्ताह वित्त मामलों पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने क्रिप्टो एक्सचेंजों,
ब्लाकचेन एवं क्रिप्टो आस्ति परिषद (बीएसीसी) के प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों से मुलाकात की थी और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि क्रिप्टो करेंसी को प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इसका नियमन किया जाना चाहिए। भारतीय रिजर्ब बैंक ने बार बार क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ सख्त विचार व्यक्त किए है।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी इस महीने के प्रारंभ में क्रिप्टोकरेंसी को अनुमति दिए जाने के खिलाफ सख्त विचार व्यक्त किए थे और कहा था कि ये किसी वित्तीय प्रणाली के लिए गंभीर खतरा है।