नई दिल्ली । मेटा कंपनी इंस्टाग्राम के लिए उसके फीचर को कॉपी कर रही है। यह आरोप लगाया है फेसबुक पर एक निष्क्रिय फोटो एप ने। इस कंपनी ने मेटा (कंपनी का नया नाम) के खिलाफ एक एंटीट्रस्ट मुकदमा दायर किया है। इस ऐप का नाम फहोटो है। फहोटो कंपनी का कहना कंपनी ने उसके कुछ फीचर्स को क्लोन किया है। देखा जाए तो यह फेसबुक के खिलाफ पहला मुकदमा नहीं है ।
सोशल मीडिया कंपनी पर पहले भी कई बार प्रतिद्वंदियों के फीचर्स चुराने और उन्हें मार्केट से आउट करने के आरोप लग चुके हैं। फहोटो ऐप ने अपने यूजर्स को सिंगल पॉइंट-एंड-शूट बर्स्ट में पांच फ्रेम कैप्चर करने, छोटे जीआईएफ जैसे वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने की अनुमति दी थी। देखा जाए तो हम सभी इस फीचर के बारे में जानते हैं क्योंकि यह इंस्टाग्राम के बेहद लोकप्रिय बूमरैंग फीचर से मेल खाता है। यह अब सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले फीचर्स में से एक है। लेकिन यह भी कहना गलत नहीं होगा कि यह फीचर निश्चित रूप से फेसबुक के दिमाग की उपज नहीं हो सकता है। फहोटो ने आरोप लगाया है कि फेसबुक ने इंस्टाग्राम के लिए उसके फीचर को क्लोन किया है या नकल की है। इसे "बूमरैंग" फीचर के रूप में यूजर्स के समक्ष पेश किया है। द वर्ज के अनुसार, कंपनी ने आरोप लगाया है कि फेसबुक ने इंस्टाग्राम के एपीआई से फहोटो को ब्लॉक कर दिया है।
फहोटो ने यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दायर शिकायत में कहा, "फेसबुक और इंस्टाग्राम के एक्शन्स ने फहोटो को मार्केट से पूरी तरह बाहर निकालने का काम किया है। इनके इस एक्शन ने कंपनी का प्रॉस्पेक्ट यानी व्यवहार्य नष्ट कर दिया है। साथ ही कंपनी के निवेश की संभावनाओं को बर्बाद कर दिया। फहोटो ऐप फेसबुक के इस एंटीकॉम्पैटेटिव आचरण के आगे फेल हो चुका है। फहोटो को कुछ इस तरह तैयार किया गया कि वो एक सोशल नेटवर्किंग दिग्गज के रूप में विकसित हो पाए। इसमें फेसबुक ने हस्तक्षेप नहीं किया था।" फहोटो ऐप को 2014 में लॉन्च किया गया था, लेकिन यह ज्यादा समय तक मार्केट में टिकी नहीं रही। ऐप को 2017 में बंद कर दिया गया था। ऐप ने दावा किया कि शुरुआती दिनों में इसके 3.7 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स थे। इन यूजर्स में बेयोंसे, जो जोनास, क्रिसी टेगेन और बेला हदीद जैसे यूजर्स शामिल थे।
हालांकि, मेटा के स्पोक्सपर्सन ने द वर्ज को इस मामले को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि फहोटो द्वारा दायर मुकदमा बिना किसी मेरिट के है। कंपनी अदालत के सामने अपना पक्ष रखेगी और खुद को डिफेंड करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, इंस्टाग्राम के पूर्व सीईओ केविन सिस्ट्रॉम ने ऐप डाउनलोड किया और इसकी विशेषताओं यानी फीचर्स की जांच की थी। हालांकि, अब फहोटो ऐप मेटा से केवल पैसों के नुकसान की भरपाई की मांग कर रहा है।